बीमार गौवंश हेतु दवाइयां भेंट की

बीमार गौवंश हेतु दवाइयां भेंट की

भीलवाड़ा। लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार ने जिला पशु चिकित्सालय में बीमार एक्सीडेंटल गोवंश के केल्सियम की पूर्ति के लिये 10 पैकेट केल्सियम पावडर व गोवंश के बैठने वाले प्रांगण में एक ट्रैक्टर क्रेसर की गिट्टी का डस्ट डलवाया।गोभक्त किशोर लखवानी ने बताया कि लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार की अध्य्क्ष अंजली नेनावटी, सचिव मीनल जैन, अल्पना बागड़, प्रीति गट्टानी, प्रियंका आदि सदस्य उपस्थित थे।