पोटाकेबिन भृत्यों ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन




सुकमा- सोमवार को जिले के विभिन्न पोटाकेबिन संस्थाओं में पदस्थ भृत्यों ने वेतन वृद्धि और नियुक्ति आदेश प्रदाय करने की मांग को लेकर जिला समन्वयक अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिले भर के भृत्य उपस्थित रहे।
भृत्य संघ ने मांग किया है कि वे सन् 2010 से आज पर्यनत तक सुकमा जिले में संचालित पोटाकेबिनों में निरन्तर अपनी सेवाएँ दे रहे है, जिस हेतु उन्हें 7000/- रूपये मानदेय दिया जा रहा है है। जिससे उक्त कर्मचारियों की आवश्यकताओं की पूर्ति भी नहीं हो पाती है। बता दे कि पोटाकेबिन संस्थाओं में 500 छात्र-छात्राएं रहते हैं। उपरोक्त बच्चों के रसोईयाँ पकवान, साफ सफाई, जलपान आदि कार्य करते करते भृत्यों को सुबह से शाम एवं शाम से सुबह इस प्रकार 24 घण्टे सेवा हो जाता है। जिसके कारण इतने कम मानदेय को मद्देनजर रखते हुए परिवार में भरण पोषण के साथ-साथ अन्य अति आवश्यक कार्य एवं अपने अपने घरेलू कार्यों में ही सहयोग प्रदान करने का समय नहीं मिलता है।
भृत्य कल्याण संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सचिव राजू सोड़ी ने कहा कि इतने कम मानदेय में अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। पूरे समय ड्यूटी पर रहने के कारण निजी जीवन के लिए समय भी नही मिलता। हम पिछले दस सालों से उक्त संस्थाओं में कार्य कर रहे हैं परन्तु आज तक हमे कोई नियुक्ति आदेश नही दिया गया है। जिसके कारण हर वक्त हमे कार्य से निकालने का भय बना रहता है। उक्त समस्याओं को लेकर आज हमने ज्ञापन सौंपा है।