लखनपुर में 38 करोड़ की लागत से बनेगी रिंगरोड, शासन से मिली स्वीकृति, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी।

लखनपुर में 38 करोड़ की लागत से बनेगी रिंगरोड, शासन से मिली स्वीकृति, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी।

नया भारत//लखनपुर/सितेश सिरदार

 

लखनपुर में मुख्य शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान लखनपुर वासियों के भारी विरोध के बाद यहां पर शासन को रिंगरोड बनाने के लिए भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है अब लखनपुर में 38 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा।

विदित हो कि अम्बिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 111 के चौड़ीकरण के दौरान लखनपुर में भी काफी तोड़-फोड़ की गई थी जिसपर लोगों ने शहर के बाहर से रिंगरोड बनाने की मांग की थी स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था जिसे अंततः स्वीकृति मिल गई है।

इस रिंगरोड के लिए 38 करोड़ की स्वीकृति दी गई है 8.50 किलोमीटर का यह रिंगरोड़ बिलासपुर -कटघोरा-अम्बिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किलोमीटर 196/4 अंधला मोड से पहले प्रारंभ होकर किलोमीटर 204/8 केवरा, रजपुरी में समाप्त होगा।

यह रिंगरोड हंसडांड, अंधला, कुवरपुर, राजाखार, शिवपुर, भरतपुर, गोरता, केेंवरा एवं रजपुर से होकर गुजरेगा। पूर्व में इस मार्ग के लिए राजाखार से जिस मार्ग का चयन किया गया था वहा से लघु कृषक भूमि होने के कारण भूअर्जन में समस्या आने की संभावना पर राजाखार में यह मार्ग थोड़ा परिवर्तित किया गया है। इस रिंगरोड़ के निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति मिल जाने के बाद स्थानिय लोगों में काफी प्रसन्नता है।