निर्वस्त्र हालात में महिला की लाश मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप....जांच में जुटी पुलिस




बलौदाबाजार(भाटापारा):-भाटापारा के ग्राम खोलवा के पास नहर में एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला का शव मिला है। महिला का शव लगभग दो से तीन दिन पुराना है, शव निर्वस्त्र हालत में नहर के पास मिला है,जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह आसपास बदबू फैलने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी ग्रामीण थाने में दी जिस पर ग्रामीण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पतासाजी करने पर महिला की पहचान केके वार्ड निवासी कुंवरिया बाई यादव के रूप में की गई थी।
इस संबंध में थाना प्रभारी रोशन राजपूत ने बताया कि
मृतक महिला कुंवरिया बाई ग्राम करहीबाजार अपने किसी परिवार वाले के यहां गई थी, जहां से 10 सितंबर को परिजनों ने उसे भाटापारा जाने के लिये बस में बैठाया था जो अपने घर नहीं पहुंची थी. महिला मानसिक रूप से असंयमित थी जिसका शव आज पाया गया।महिला के मौत का कारण अभी अज्ञात है पुलिस जांच में जुटी हुई है।