SECL ने एम्स दिल्ली को दिए 16 करोड़ स्र्पये, सृष्टि को जल्द लगेगा इंजेक्शन........




बिलासपुर। दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रोफी टाइप टू से ग्रसित 24 महीने की सृष्टि रानी के इलाज के लिए जरूरी इंजेक्शन जोलजेस्मा को खरीदने 16 करोड़ स्र्पये की व्यवस्था एसईसीएल(साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) ने कर दी है। कंपनी ने एम्स, दिल्ली को यह राशि दे दी है। एम्स जल्द ही इंजेक्शन बनाने वाली स्विजरलैंड की कंपनी नोवार्टिस ग्लोबल को राशि हस्तांतरित करने वाली है।
एसईसीएल की छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला स्थित दीपका परियोजना में कार्यरत ओवरमैन सतीश कुमार रवि की दो साल की बेटी सृष्टि रानी स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रोफी(एसएमए) नामक बेहद गंभीर और दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। इस बीमार का इलाज सिर्फ जोलजेस्मा इंजेक्शन से ही संभव है। इसइंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ स्र्पये है। इसे स्विजरलैंड की नोवार्टिस ग्लोबल कंपनी बनाती है।
इतनी बड़ी राशि की व्यवस्था करना सृष्टि के पिता सतीश कुमार के लिए संभव नहीं था। एसईसीएल सृष्टि की जान बचाने के लिए 16 करोड़ स्र्पये देने को राजी हो गई। बच्ची अभी एम्स दिल्ली में भर्ती है और यहीं उसे जोलजेस्मा इंजेक्शन लगाया जाएगा। इसलिए राशि एम्स को दे दी गई है।