CG:तेंदूभाठा में मीटर रीडिंग करने वाला बनकर घर में घुसा,किया जेवरात व नगदी पार...आरोपी को साजा पुलिस ने किया गिरफ्तार...साजा विधानसभा क्षेत्र का मामला




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा साजा:साजा पुलिस ने ग्राम तेंदूभाठा में हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है,मामला कुछ इस तरह का है, बीते दो माह पूर्व सितंबर माह में ग्राम तेंदूभाठा के एक वर्मा परिवार में सुबह दो अनजान युवक बिजली मीटर रीडर बनकर घर में घुसा जहां एक 18 साल युवक को अपनी मां को बुलाने खेत भेजकर घर के अलमारी में रखे जेवरात और नगदी रकम कुल कीमत लगभग 35,000 रुपए साफ कर गए जब तक युवक और उसकी मां घर लौटे तब तक अज्ञात चोर अपना काम करके फरार हो चुके थे।
*दोनो चोर सगे भाई निकले*
उक्त आरोपियों द्वारा नवागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी मामले में गिरफ्तार होने के बाद साजा थाना अंतर्गत ग्राम तेंदूभाठा का चोरी स्वीकार किया गया है। अज्ञात चोरों की शिनाख्त तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिलारी का होना पाया गया है। जबकि उनकी पहचान नारद पिता मुनेश्वर उम्र 33 वर्ष और सूर्यकांत पिता मुनेश्वर उम्र 26 वर्ष के रूप में की गई है। साजा पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों की विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है मामले में साजा थाना स्टाफ से एएसआई भानु पटेल,आरक्षक अमित सिंह व सौरभ सिंह राजपूत मुख्य भूमिका निभाई।