CG:बेमेतरा DEO के बार -बार पत्र लिखे जाने के बाद भी... CEO जनपद पंचायत साजा फर्जी शिक्षाकर्मियों के मूल अभिलेख प्रस्तुत नही कर रहे है




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के बार बार पत्र लिखे जाने के बाद भी सीईओ जनपद पंचायत साजा फर्जी शिक्षाकर्मियों के मूल अभिलेख प्रस्तुत नही कर रही है विभागीय सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार फर्जी शिक्षाकर्मियों के मूल अभिलेख कार्यालय से गायब होना बताया जा रहा है जब सीईओ ने डीईओ को फर्जीयो पर विभागीय कार्यवाही करने पत्र लिखे है तब से मामला काफी गरमाया हुवा है लेकिन अभिलेख नही मिलने से कई आशंकाए भी जन्म ले रही है