बेलरगांव में सड़क किनारे गड्ढे खोदने से हो रही है स्कूल छात्रों को आवाजाही में परेशानी...गड्ढे के कारण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा...

बेलरगांव में सड़क किनारे गड्ढे खोदने से हो रही है स्कूल छात्रों को आवाजाही में परेशानी...गड्ढे के कारण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा...
बेलरगांव में सड़क किनारे गड्ढे खोदने से हो रही है स्कूल छात्रों को आवाजाही में परेशानी...गड्ढे के कारण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा...

नगरी बेलरगाँव....आदर्श राष्ट्रीय गौरव ग्राम पंचायत बेलरगाँव में तालाब सौंदरीकरण के लिए गड्ढा खोदकर मिट्टी को रोड किनारे में डाल दिया गया है और बाउंड्री वॉल के लिए ईट व रेती लाकर दो माह हो चुका है रोड में रख दिया गया है जिससे स्कूल के बच्चों को आने-जाने में परेशानी होती है। स्कूल छात्रा पार्थ प्रजापति श्रीकांत का कहना है कि हम तो आज गिरे हैं लेकिन आए दिन कोई ना कोई बच्चे वहां पर रेती में फंसकर गिर जाते हैं जबकि वहां पर एक तरफ तालाब है और एक साइड गद्दा भरा खेत कुछ दिन पहले वहीं पर धन खरीदी केंद्र से खाली कर वापसी आ रहे ट्रैक्टर साइड देने के चक्कर में रोड किनारे गिरते गिरते खेत किनारे में पेड़ होने के कारण ट्रैक्टर ट्राली को कुछ नुकसान नहीं हुआ वहीं इस रोड पर दिनभर धन खरीदी केंद्र के लिए सैकड़ो ट्रैक्टर पिकअप ट्रक एवं कई प्रकार के वहां चलते रहता है जिससे किसी दिन अनहोनी होने की संभावना बनी हुई है पर इस पर पंचायत की कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं।