CG:कृषि एवं पंचायत मंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र परसबोड़ में हुआ सीसीरोड का भूमिपूजन.. एल्डरमेन जितेंद्र जैन एवं जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसबोड़ में सी सी करण भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया
बता दे की कृषि पंचायत एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे के द्वारा स्वीकृत भाटापारा में सी सी रोड़ का 550 मीटर का भूमि पूजन एल्डरमैन जितेन्द्र (बंटी) जैन गिरधर वर्मा ,आनन्द ,वर्मा सरपंच बंशी धृतलहरे , दुर्गेश साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे
जितेंद्र जैन एल्डरमेन नगर पंचायत साजा ने कहा की विकास कार्यों को गति देने पर समस्त ग्रामवासियों के तरफ रविन्द्र चौबे और अविनाश चौबे के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हु एवं निश्चित रूप से किसानों ,ग्रामवासियों के लिए बेहतर पहुंच का साधन बनकर विकास के चौराहों तक पहुंचेगी