NMDC में बस्तर के लोगों को नहीं मिल रहा है रोजगार-कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष




*28 नवम्बर को रायपुर में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री होंगे प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि-सुरेश कठैत, प्रदेश सहप्रभारी*
*स्कूल की जमीन पर अवैध निर्माण हर हाल में रोकना होगा-तरुणा बेदरकर, जिला अध्यक्ष जगदलपुर*
आम आदमी पार्टी आज पांचवे दिन जगदलपुर व बस्तर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जिसमें दिल्ली से आये प्रदेश सहप्रभारी सुरेश कठैत,प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी,प्रदेश सहसंगठन मंत्री देवलाल नरेटी,प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान मुख्यरूप से उपस्थित रहे ।
सुरेश कठैत ने कहा जिस प्रकार विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का उत्साह दिख रहा है एवं पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास बड़ा है निश्चित ही हम आनेवाले चुनाव में एक मजबूत विकल्प बनेगे छत्तीसगढ़ में , उन्होंने बताया 28 नवम्बर को रायपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा जिसमें दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रदेश प्रभारी गोपाल राय जी उपस्थित रहेंगे साथ ही उन्होंने बताया हमसे लगातार भाजपा व कांग्रेस के लोग पार्टी में शामिल होने सम्पर्क कर रहे है जिसमे कई बड़े नाम भी शामिल है जिनसे हमारी लगातार मुलाकात हो रही है, सभी की पार्टी में प्रवेश की तैयारी चल रही है
प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को बने आज 21 साल बीत गए परन्तु आजतक बस्तर का विकास किसी ने नही किया केवल अपेक्षा की की जा रही है ,जबकि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक खनिज संपदा इस झेत्र में है व सरकार के राजस्व में बढ़चढ़ के भागीदारी रहती है । उन्होंने कहा जबतक प्रदेश में ईमानदार राजनीति की शुरुआत नही होगी ये ऐसा ही चलते रहेगा
कोमल हुपेंडी ने आगे कहा कि बस्तर में NMDC जैसी संस्था काम कर रही है जिसमे समय समय पर मांग की जाती रही है कि इसमें स्थानीय लोगो को रोजगार मीले परन्तु ऐसा नही किया जा रहा व बस्तर के युवाओं की अनदेखी की जा रही है। हमारी सरकार आने पर ऐसा नही होगा हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि स्थानीय युवाओ को जो आज बेरोजगारी का सामना कर रहे है उन्हें रोजगार दिलाने का काम करेंगे।
जगदलपुर जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार जिस प्रकार के कृत्य में लिप्त है वो बेहद ही निंदनीय है बच्चों के पढ़ने की जगह पर कांग्रेस भवन की पार्किंग बना कर अवैध कब्जे करना गलत है जबकि सरकार ने खुद सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त करने का आदेश जारी किया था । यह आदेश "शैय्या भयो कोतवाल तो अब डर काहे का" जैसी कहावत को दर्शाता है ऐसी ही पूरी कार्यप्रणाली चल रही है कांग्रेस सरकार की
आज जगदलपुर में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ो लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली जिसमे मुख्य रूप से सी पी आई के संयोजक नसीब कुरैशी जी ने अपने 50 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की सदस्यता ली ।
आज जगदलपुर विधानसभा सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रदेश पदाधिकारी के साथ जिला उपाध्यक्ष दंति पोयम ,सोशल मीडिया अध्यक्ष गितेश सिंघाड़े,आरती पटनायक,फूलमति कुड़ियाम ,रमा बघेल,धीरज जैन,रूपनारायण नाग,ख़िरपति भारती, लखेश्वर कश्यप जगदलपुर अध्यक्ष शुभम सिंह,ईश्वर कश्यप,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।