बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग को जगदलपुर के 19वीं वाहिनी छसबल जगदलपुर की जिम्मेदारी मिली है । वहीं अब कबीरधाम एसपी लाल उम्मेद सिंह बलरामपुर जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे




राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया ।
जिसमें बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग को जगदलपुर के 19वीं वाहिनी छसबल जगदलपुर की जिम्मेदारी मिली है । वहीं अब कबीरधाम एसपी लाल उम्मेद सिंह बलरामपुर जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे।
देखे सूचि .....
यह जानकारी छत्तीसगढ़ CMO के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से प्राप्त किया हु ।