उदयपुर विकासखंड के ग्राम जजगी में भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाल श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या का निमंत्रण दिया गया
A grand Akshat Kalash Yatra was organized in village Jajgi of Udaipur development block and invitation was given for the life consecration of Shri Ramlala in Ayodhya.




उदयपुर - गुरुवार को उदयपुर विकासखंड के ग्राम - जजगी में श्री राम मंदिर समिति जजगी के द्वारा भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल जी के मुख्य अतिथि में एवं विजय अग्रवाल जी, आचार्य रामप्रसाद गुप्ता जी के वशिष्ट आतिथ्य में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा निकालकर घर-घर पहुँचकर अक्षत एवं पत्रक वितरण किया गया और 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत हर घर में दीपोत्सव मनाने राम जय राम का जाप करने के लिए आग्रह किया गया। पूरे ग्राम वासियों को धूम धाम से गाजे बाजे के साथ निमंत्रण दिया गया साथ ही पूरे युवाओं में उत्साह दिखा सौरभ अग्रवाल द्वारा सभी को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दिया एवम सभी से आग्रह किया गया की उत्साह को उत्सव एवं त्यौहार की तरह बनाए साथ ही सभी सोशल मीडिया के माध्यम से श्री राम जी का स्टेटस लगाए एवम कॉलर ट्यून रिंग टोन में राम भक्ति गीत लगाए । रामप्रसाद गुप्ता जी द्वारा सभी मंदिरों एवं घरों को लिपाइ पुताई कर धूम धाम से त्योहार बनाने आग्रह किया गया
इस कार्यक्रम में - संजय यादव कन्हैया राम बंजारा लखन यादव के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।