नवीन महाविद्यालय लखनपुर में एन एसयूआई की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया
NSUI's new college in Lakhanpur Executive Committee was formed




लखनपुर- जहां नवीन अध्यक्ष ,कार्यकारी अध्यक्ष उपाध्यक्ष ,महासचिव ,सचिव ,सहसचिव की नियुक्ति की गई। प्रभारी मंत्री हेमंत पाल, ज़िला प्रभारी अख़्तर अली प्रदेश महासचिव शिवराज सिंह एवं प्रदेश सचिव सत्यम साहू की अनुशंसा पर ज़िला अध्यक्ष निकेत चौधरी ज़िलाध्यक्ष मयंक सिंह ,विधानसभा अध्यक्ष आशीष जायसवाल की के अनुमोदन पर नवीन महाविद्यालय में क़रीब 55 लोगो को नियुक्ति एनएसयूआई की नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुये नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। नवीन पदाधिकारियों में अध्यक्ष बृजभान विश्वकर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष गीतांजलि पांडेय,उपाध्यक्ष गौतम रजवाड़े ,महासचिव अंजू महंत,सचिव प्रियंका दास ,सह सचिव ममता राजवाड़े सहित अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। इस पूरे कार्यक्रम में प्रदेश सचिव सत्यम साहू सावन पांडे, सुहेल ख़ान, शिवम साहू , अमरजीत रजक शिवम गुप्ता, सौरभ गौतम राजवाड़े, आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे