मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद ने बस्तर के महाराजा स्वर्गीय प्रवीण चंद भंजदेव की 56 वी पुण्यतिथि पर की श्रद्धांजलि अर्पित




जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृव में मोर्चा व जनता कांग्रेस जे परिवार द्वारा , बस्तर के वर्तमान महाराज कमल भंज देव जी व माता महारानी जी द्वारा आयोजित बस्तर के महाराजा बलिदानी स्वर्गीय प्रवीण चंद्र भंजदेव जी की 56 वी पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थित हो महाराजा स्वर्गीय प्रवीण चंद भंजदेव जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर बस्तर हितेषी मुद्दो पर उनके संघर्ष को याद किया गया, और यह संकल्प लिया गया की महाराजा जी के द्वारा बस्तर को लेकर जो सपने देखे थे। उन्हें समस्त बस्तर वाशियो को पूरा करने हेतु अपना योगदान देने की जरूर है।
इस दौरान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया शहर महामंत्री ओम मरकाम शशि युवा विंग अध्यक्ष राहुल पांडे मितेश बिसाई एवं बस्तर के सर्व समाज विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।