श्री मेवाड़ सेवा संस्थान द्वारा गौसेवा का किया पुनीत कार्य



भीलवाड़ा। श्री मेवाड़ सेवा संस्थान द्वारा भीलवाड़ा कॉइन हाउस मे 1100 किलो हरा चारा डाल कर गौवंश की पुनीत सेवा का कार्य किया। संस्थान सचिव राहुल सोनी ने बताया कि इस पुनीत कार्य में श्री मेवाड़ सेवा संतान की प्रेरणा से हरीश खटोड़, चंद्रप्रकाश, गोपाल धोबी, चंद्रकांता गगड़ द्वारा 1100 किलो हरा चारा गौवंश को खिलाया गया। समाजसेविका रक्षा जैन ने बताया कि संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा रविवार को कॉइन हाउस का दौरा किया उसमे अधिकांश गौवंश चारे के अभाव से नजर आए उसी से प्रेरित होकर आज ये पुनीत कार्य सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर पीयूष डाड, सुनील शर्मा, सुरेश छाजेड़, भैरू लाल मारू, पार्षदा इंदु बंसल, सुनील जैन आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।