CG:बेमेतरा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू द्वारा सौरभ निर्वाणी वरिष्ठ इंका नेता जिला बेमेतरा को कारण बताओ नोटिस जारी ...देखिए आदेश




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू द्वारा सौरभ निर्वाणी वरिष्ठ इंका नेता जिला बेमेतरा को कारण बताओ नोटिस जारी
बता दे की छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के समक्ष सौरभ निर्वाणी द्वारा स्थानीय / क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ अनर्गल नारेबाजी कर पार्टी संगठन की छवि धुमिल करने का प्रयास किया गया है, जो पार्टी संगठन के अनुशासन के खिलाफ है।
इस प्रकरण को गांभीरता से लेते हुए . प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है, तद्संबंध में जारी नोटिस का लिखित जवाब / स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें
गौरतलब हो की बेमेतरा नगरपालिका परिषद में कांग्रेस पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी.घोषित किया गया था जहां बगावत करके चुनाव लड़े थे तो.कांग्रेस पार्टी.द्वारा सौरभ निर्वाणी को 06 साल.के लिए निष्कासित किया गया था कांग्रेस के सरकार आने पर फिर से कांग्रेस में प्रवेश करवाया गया था
इनके प्रवेश के समय बेमेतरा कांग्रेसी नेता पदाधिकारी लोग काफी नाराज हुए थे क्योंकि उनका कहना था इनका हर समय कांग्रेस के खिलाफ काम किये है बिना जिला कांग्रेस ब्लॉक के सहमति पर निष्कासित नेता को क्यों लिया गया है हमारी जानकारी के बैगर आज फिर वही बात दिखने को मिला