अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाला 01आरोपी को 08 लीटर महुआ शराब व बिक्री रकम के साथ हरदीबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार...

अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाला 01आरोपी को 08 लीटर महुआ शराब व बिक्री रकम के साथ हरदीबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार...
अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाला 01आरोपी को 08 लीटर महुआ शराब व बिक्री रकम के साथ हरदीबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार...

नयाभारत   कोरबा 12जुलाई2022 आज मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम धौंराभांठा रामपुर निवासी विदेशी राम मरकाम अपने घर के आंगन में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया जो विदेशी राम मरकाम पिता फागूराम मरकाम उम्र 48 वर्ष साकिन धौराभांठा रामपुर का अपने घर के आंगन में लोगों को बैठाकर शराब पिलाते हुए मिला जिसके पेश करने पर उसके कब्जे से एक सफेद रंग के 15 लीटर वाली प्लास्टिक के डिब्बा में भरी हुई लगभग 08 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती 800 रू. एवं शराब बिक्री रकम 100 रूपये के साथ पकड़ा गया विदेशी राम मरकाम को अवैध रूप से शराब रखने के संबंध में नोटिस दिया गया जो अवैध रूप से शराब रखने के संबध में कोई लाईसेंस या दस्तावेज नही होना बताया जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध करना सबूत पाए जाने पर अपराध क्रमांक 255/2022 धारा:- 34(2) आबकारी अधिनियम तहत आरोपी विदेशी राम मरकाम पिता फागू राम उम्र 48 वर्ष साकिन धौराभांठा रामपुर, चौकी हरदीबाजार जिला कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में नशा मुक्ति हेतु विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब एवं गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातर कार्यवाही जारी रहेगी।