सोनार उत्थान समाज का जिला कार्यकारणी घोषित




स्वर्णकार संघ में युवाओ को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
बलरामपुर - महाशिवरात्रि के अवसर पर सोनार उत्थान समाज (स्वर्णकार संघ) के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी के द्वारा जिला कार्यसमिति की घोषणा की गई। ज्ञात हो कि यह घोषणा शिवरात्रि के अवसर पर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी परशुराम सोनी, प्रदेश प्रमुख सलाहकार , सुरेश सोनी एवं सरगुजा संभाग के अध्यक्ष शिवराम सोनी के अनुशंसा के पश्चात दिनांक 2 मार्च 2022 बुधवार को सार्वजनिक किया गया।
कार्यसमिति में प्रमुख सलाहकार के रूप में जिले से वरिष्ठ आदित्य सोनी, राजकुमार सोनी , अजय सोनी को नियुक्त किया गया। एवं पदाधिकारियों के रूप में जिला उपाध्यक्ष नरेश सोनी वाड्रफनगर , सुरेश सोनी राजपुर, ओम प्रकाश सोनी राजपुर, सूरजमल सोनी कुसमी , प्रह्लाद सोनी रामानुजगंज नियुक्त किया गया एवं जिला महामंत्री की जवाबदारी युवक कंधे पर डालते हुए जिला मुख्यालय बलरामपुर के रोशन लाल मणि, एवं राजपुर के संतोष सोनी को नियुक्त किया गया।
जिला कोषाध्यक्ष के रूप में रामानुजगंज के ज्वेलर्स संचालक राजेश सोनी को एवं कार्यालय मंत्री रंजन सोनी को बनाया गया। समाज में जिला मंत्री के पद पर क्रमश: अरविंद सोनी वाड्रफनगर, जयराम सोनी कुसमी, संतोष सोनी शंकरगढ़, बच्चन सोनी झूमरखोला, बृजमोहन सोनी झिंगो को नियुक्त किया गया। साथ ही मीडिया प्रभारी अनिल सोनी राजपुर एवं सह मीडिया प्रभारी धनंजय सोनी दहेजवार को नियुक्त किया गया।
जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में क्रमशः कृष्ण मुरारी सोनी कुसमी, मनोज सोनी विजयनगर, सतीश सोनी शंकरगढ़, ध्रुव प्रसाद सोनी विजयनगर, गोपाल सोनी रामानुजगंज, रामप्रवेश सोनी बलरामपुर, गोपाल सोनी भनौरा, संतोष सोनी गणेशमोड़, सागर सोनी बलरामपुर, उमाशंकर सोनी वाड्रफनगर, कन्हाई सोनी कुसमी, कमलेश सोनी पचावल, जुगल किशोर सोनी मंगरहारा, शंभू नारायण सोनी राजपुर एवं बिहारी सोनी बलरामपुर को नियुक्त किया गया।
उपर्युक्त पदाधिकारियों के घोषणा उपरांत जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी ने समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपील किया कि सोनार उत्थान समाज( स्वर्णकार संघ) के नवगठित समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध एवं समाज उत्थान एवं समाज के सर्वांगीण विकास अभूतपूर्व मेहनत करके समाज को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाना ही हम सभी का उत्तरदायित्व होगा। जो हम सभी की एकता से एक दिन जरूर साकार होगा।