CG- सोंढूर बांध के 5 गेट खोले गये…प्रशासन ने जारी किया अलर्ट...24 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा गया... ...देखने उमड़ी पर्यटकों की भीड़... देखिए विडियो…

CG- सोंढूर बांध 5 गेट खोले गये…प्रशासन ने जारी किया अलर्ट...24 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा गया... ...देखने उमड़ी पर्यटकों की भीड़... देखिए विडियो… CG- Sondhur Dam 5 gates were opened…Administration issued alert…24 hundred cusecs of water was released…… Crowd of tourists gathered to watch…Watch video

CG- सोंढूर बांध के 5 गेट खोले गये…प्रशासन ने जारी किया अलर्ट...24 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा गया... ...देखने उमड़ी पर्यटकों की भीड़... देखिए विडियो…
CG- सोंढूर बांध के 5 गेट खोले गये…प्रशासन ने जारी किया अलर्ट...24 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा गया... ...देखने उमड़ी पर्यटकों की भीड़... देखिए विडियो…

CG- Sondhur Dam 5 gates were opened…Administration issued alert…24 hundred cusecs of water was released…… Crowd of tourists gathered to watch…Watch video

 

छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में इस बार बारिश अच्छी हो रही है जिसके चलते ईलाके के नदी नाले और बांध लबालब की स्थिति में है.वही अच्छी बारिश से इलाके के सोंढूर बांध की सेहत सुधरने के साथ ही जल का भराव भी उपयोगिता से अधिक है ऐसे में बांध के गेट खोल दिये गए है.वही एतिहातन के तौर पर तटीय क्षेत्रों में मुनादी करा दी गई है ताकि जान माल का नुकसान न हो....

हलियासूरत में सोंढूर बांध के 5 गेट खोलकर 24 सौ क्यूसेक पानी डेम से छोड़ा जा रहा है ये पानी बम्पर आवक को देखते हुए खोला गया है.वही कैचमेंट एरिया से अभी भी 5 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की आवक जारी है.उफनते बांध को देखते हुए जिला प्रशासन ने महानदी के किनारे बसे गांवों में मुनादी करा दी है एहतियातन प्रशिक्षित गोताखोर और बांध आपदा प्रबंधन समिति को भी अलर्ट कर दिया गया है.....

देखे विडीओ

बता दे कि जिले में गंगरेल सहित सोंढूर,दुधावा और मॉडमसिल्ली बांध मौजूद है जहां लगातार पानी की आवक बनी हुई है.फिलहाल सोंढूर बांध का पानी पैरी नदी में छोड़ा गया है सोंढूर बांध में जल की आवश्यकता 56 मिलियन घनमीटर को आरक्षित रखा जाएगा.इसके अलावा शेष बचे जल का उपयोग खरीफ सिंचाई के लिए किया जाएगा।