CG में मृत मिला गर्भवती मादा तेंदुआ....45 दिन की गर्भवती थी...फेफड़े में संक्रमण की आशंक....

CG में मृत मिला गर्भवती मादा तेंदुआ....45 दिन की गर्भवती थी...फेफड़े में संक्रमण की आशंक....

छत्तीसगढ़ धमतरी में एक गर्भवती मादा तेंदुआ की मौत हो गई है वह 45 दिन की गर्भवती थी....फेफड़े में संक्रमण के चलते मादा तेंदुआ की मौत की आशंका जताई जा रही है.....जिले के मगरलोड अंतर्गत उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मोहदी के ग्राम सोनपैरी में जंगल के समीप एक मृत तेंदुआ पाया गया.... सुबह करीब 8 बजे ग्राम सोनपैरी के ग्रामीणों के मोहंदी रेंजर पंचराम साहू को जानकारी देने पर डीएफओ मयंक पांडे एवं एसडीओ टी आर वर्मा की उपस्थिति में मौका निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया गया.... आपको बता दें कि मादा तेंदुआ के मृत होने का कारण फेफड़े में संक्रमण है। पशु चिकित्सकों ने मादा तेंदुए का पोस्टमार्टम किया..पोस्टमार्टम में बताया गया 45 दिन की गर्भवती थी....शव विच्छेदन के पश्चात शव को कब्जे में लेकर मगरलोड उपभोक्ता निस्तार डिपो में शव दाह किया गया...बिसरा जांच के लिए फॉरेंसिक लैब रायपुर भेजा गया है। शव दाह में धमतरी वन मंडलाधिकारी मयंक पांडे ,उपवन मंडलाधिकारी टीआर वर्मा, रेंजर उत्तर सिंगपुर पंचराम साहू सहित एवं वन चौकीदारों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही...शव का पोस्टमार्टम डॉ वी पी तिवारी,डॉ टी एल साहू व डॉ गामिनी साहू ने किया।