एर्राबोर में 228 वी, बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया

एर्राबोर में 228 वी, बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया

सुकमा:- सुकमा जिला के एर्राबोर स्थित सी / 228 वी . वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा आस - पास के गाँवो के स्थानीय ग्रामीण के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया । जिसमे लगभग 300 पुरूष , महिलाये एवं छात्र - छात्राए शामिल हुए । कार्यक्रम की शुरूआत राजीव कुमार ठाकुर , पुलिस उप महानिरीक्षक , ऑप्स रेंज कोन्टा ने की । उन्होने कहा कि 228 बटालियन स्थानीय लोगो की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है व तैनाती स्थल मे स्थानीय लोगो के साथ समन्वय एवं सौहार्दपूर्ण भाव से कार्य कर रही है ।

पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा वामपंथी नक्सल ग्रस्त क्षेत्र मे के.रि.पु. बल द्वारा परिचालनिक कार्य के साथ - साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया । सिविक एक्शन प्रोग्राम के अन्तर्गत स्थानीय जनता के लिए प्रतिदिन उपयोग में आनेवाले जरूरत के सामान जैसे रेडियो , साडी , मच्छरदानी , सोलर लेम्प का वितरण किया गया । लडकियो के लिए सलवार - सूट , सौन्दर्य प्रसाधन एवं स्कुली बच्चों के लिए खेल - कूद का सामान जैसे क्रिक्रेट किट , वॉलीबॉल व फुटबॉल का भी वितरण किया गया । इस आयोजन के दौरान बटालियन के चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार एवं धनुष ने करीब 150 ग्रामीणो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक्तानुसार निशुल्क दवाइँया वितरित की । 

 

इसके अतिरिक्त सी / 228 बटालियन के कैम्प मे . असित कुमार चौधरी , कमाण्डेन्ट की उपस्थिति मे राजीव कुमार ठाकुर , पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा अधीनस्थ अधिकारी बैरेक का उद्घाटन किया गया एवं ग्रामवासियो के लिए सहकारी बैंक एर्राबोर के परिसर मे 1000 लीटर की क्षमता वाली पानी की टंकी व समरसिवल का निर्माण कराया गया । जिससे ग्रामीणों के लिए शुद्ध पेय जल प्राप्त हो सके । इस मौके पर नवीन कुमार , द्वितीय कमान अधिकारी , मनोज कुमार , द्वितीय कमान अधिकारी , निरीक्षक रजत राय, कम्पनी कमाण्डर जवान एवं स्कुल के अध्यापक व एर्राबोर सरपंच मौजूद रहे और ग्रामीणो के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई।