सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
National Youth Day celebrated in Saraswati Shishu Mandir Lakhanpur




लखनपुर - देश भर में हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस दिन को स्वामी विवेकानंद की जयंती के रूप में मनाया जाता हैं; जो कि भारतीय हिंदू साधू, धार्मिक शिक्षक, दर्शनशास्त्री, लेखक, भारतीय गुरू रामकृष्ण के मुख्य शिष्य स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती है। इस दौरान सर्वप्रथम सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर में स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की. कार्यक्रम में विभिन्न स्लोगन, सुविचार एवं भाषण प्रस्तुतियों द्वारा स्वामी जी के मूल्य एवं जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया
साथ ही स्वामी जी की वेशभूषा व परिधान धारण कर सभी को उनके विचारों से परिचित कराया गया।राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर स्वामी विवेकानंद के विचारों को संपादन किया जिससे विद्यार्थियों का समग्र विकास (मानसिक,शारीरिक, बौद्धिक ,आध्यात्मिक) हो सके तत्पश्चात विद्यालय सभा आयोजित की गई, जिसमें विवेकानंद जी द्वारा दिए गए विचार हिंदी तथा अंग्रेजी में प्रस्तुत किया गया, फिर दैनिक समाचार और दिन का महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया , कार्यक्रम को बढ़ाते हुए तथा विद्यार्थी जीवन में योग और ध्यान की आवश्यकता एवं महत्व को जागृत करने के लिए सूर्य नमस्कार ,ध्यान तथा योग – नृत्य का मंचन किया गया।
इस कार्यक्रम में - शिक्षक ने विद्यार्थियों को योग और ध्यान का महत्व समझाया तथा विद्यार्थी जीवन में इसके लाभ से अवगत कराया। साथ ही साथ युवा दिवस की नवीन विचारधारा प्रेषित किया गया।अंततः यह कार्यक्रम विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों के साथ ही साथ सभी व्यक्तियों के लिए प्रेरणादायक रही। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य सहित स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।