निर्माणाधीन एनएच से संबंधित शिकायत व विवाद के निराकरण के लिए जनपद कार्यालय में कंट्रोल रूम का किया गया स्थापना ।




लखनपुर/ सितेश सिरदार
लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल के द्वारा 19 जून दिन शनिवार को बताया कि लखनपुर तहसील कार्यालय अंतर्गत नव निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग लखनपुर से संबंधित शिकायत व विवाद के निराकरण के लिए जनपद पंचायत लखनपुर में कंट्रोल रूम का स्थापना किया गया है कंट्रोल रूम के संचालन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर द्वारा प्रस्तावित लोगों की ड्यूटी लगाई गई है साथ ही कंट्रोल रूम के संपर्क नंबर 7747 8284 88 जारी किया गया है