CG:बेमेतरा DEO ने किये जिले के स्कुलो का किये निरीक्षण..बहुत से स्कुल में शिक्षक मिले अनुपस्थित ...बिना सूचना के विद्यालयीन समय पर अनुपस्थिति शिक्षक / कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी को दिए गए हैं

CG:बेमेतरा DEO ने किये जिले के स्कुलो का किये निरीक्षण..बहुत से स्कुल में शिक्षक मिले अनुपस्थित ...बिना सूचना के विद्यालयीन समय पर अनुपस्थिति शिक्षक / कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी को दिए गए हैं
CG:बेमेतरा DEO ने किये जिले के स्कुलो का किये निरीक्षण..बहुत से स्कुल में शिक्षक मिले अनुपस्थित ...बिना सूचना के विद्यालयीन समय पर अनुपस्थिति शिक्षक / कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी को दिए गए हैं

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:दिनांक 02.12.2022 को जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा जिले के विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिनमें प्राथमिक शाला बावामोहतरा, नवागांव, पेण्ड्री खुडमुडी, बालसमुंद, बीरमपुर, आंदू, चंदनू बिटकुली,मुटपुरी, रवेली,केशतरा,शास. पूर्व माध्यमिक शाला बावामोहतरा, खुडमुड़ी,बालसमुंद, चंदन, बिटकुली, मुटपुरी, रवेली तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल चंदनू एवं बालसमुंद शामिल हैं।

विद्यालय निरीक्षण के दौरान बिना सूचना एवं बिना आवेदन के सहायक शिक्षक गीतेश्वर साहू, आरती पटेल, अमित वर्मा, अरुणिका रामटेके, शतरूपा बैनर्जी, सहायक शिक्षक एलबी पद्मराज सिंह, दर्शन कुमार ध्रुव, शिक्षक विजेता भुवाल, प्रधान पाठक मुकेश कुमार भूआर्य, सीएसी गिरधारी लाल साहू, हायर सेकेण्डरी स्कूल चंदनू से व्याख्याता सुरेश कुमार ठाकुर, हरिचंद दिवाकर, महेश कुमार निषाद, प्रयोगशाला सहायक आलोक कौशिक एवं सहायक ग्रेड-2 कृष्णकांत अवस्थी अनुपस्थित पाये गए बिना सूचना के विद्यालयीन समय पर अनुपस्थिति शिक्षक / कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी को दिए गए हैं। प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत खाद्यान्न की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया गया। मध्यान्ह भोजन योजना के तहत प्रदाय की जा रही दाल में गुणवत्ता का पूर्णतः अभाव पाया गया। मिलावटी एवं खण्डा दाल का प्रयोग करते पाया गया। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना के तहत मीनू के अनुसार निर्धारित मात्रा तथा गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री प्रदाय किए जाने के निर्देश दिए गए। डी. ई. ओ. श्री मिश्रा ने प्रधान पाठकों को यह भी निर्देशित किया कि मध्यान्ह भोजन संचालन समूह से इस संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त कर समाधानकारक नहीं पाए जाने के स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाये।

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को नियमित रूप से शालाओं के निरीक्षण के निर्देश के बाद भी अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों की बिना सूचना के अनुपस्थिति अथवा अनियमित उपस्थिति पर खेद जताते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा, विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक, बेमेतरा तथा सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा को कारण बताओ सूचना जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में दिखाई दे रही अनियमितता इस बात का द्योतक है कि जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा शासकीय निर्देशों का की अवहेलना करते हुए नियमित निरीक्षण तथा विद्यालयीन व्यवस्था में सुधार के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चंदनू में प्रातः 11.45 बजे निरीक्षण के दौरान 03 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए वहीं शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल बालसमुंद में 12.15 बजे जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में प्रार्थना कराई गई, यहां बच्चों से बात-चीत के दौरान डी.ई.ओ. श्री मिश्रा को पाठ्यक्रम अनुसार प्रायोगिक कार्य पूर्ण नहीं कराए जाने की जानकारी हुई। समय-सारणी का पालन नहीं करने तथा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही के कारण प्राचार्य शासकीय उ.मा.वि. चंदनू एवं प्राचार्य शासकीय उ.मा.वि. बालसमुंद को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।