DHAMATRI : पेट्रोल-डीजल का वेट टैक्स कम करने की मांग को लेकर भाजपाइयों ने किया नेशनल हाईवे में चक्का जाम...विधायक सहित पदाधिकारियों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोला...

DHAMATRI : पेट्रोल-डीजल का वेट टैक्स कम करने की मांग को लेकर भाजपाइयों ने किया नेशनल हाईवे में चक्का जाम...विधायक सहित पदाधिकारियों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोला...

छत्तीसगढ़ धमतरी....छत्तीसगढ़ प्रदेश में पेट्रोल डीजल में वेट टैक्स कम करने की मांग को लेकर धमतरी जिला भाजपा संगठन मुखर हो गया है। उन्होंने शनिवार को दोपहर 12 बजे सिहावा चौक स्थित नेशनल हाईवे में करीब 35 मिनट तक चक्काजाम कर भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उधर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने इस प्रदर्शन को षड्यंत्र बताते हुए भाजपाइयों को तुष्टिकरण की राजनीति करने की बात कही..

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी आने के बावजूद भारत देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। धमतरी जिले की बात करें तो पेट्रोल जहां ₹102 तथा डीजल करीब ₹100 के भाव से बिक रहा है। इससे आम उपभोक्ताओं की महंगाई से कमर टूट गई है। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल के दाम में 10 और ₹5 की कमी की गई है। ऐसे में उपभोक्ताओं में रोष पनपने लगा है। इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा संगठन की ओर से मिले निर्देश के बाद जिला भाजपा संगठन की ओर से सिहावा चौक में धरना प्रदर्शन कर करीब 35 मिनट तक नेशनल हाईवे में चक्काजाम किया गया। इससे एक ओर जहां आवागमन करने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई, वहीं पुलिस प्रशासन को भी यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पसीना बहाना पड़ा। विधायक रंजना साहू के नेतृत्व में महिलाओं ने नेशनल हाईवे में बैठकर भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। विधायक ने कहा कि भूपेश सरकार ने जो वादा किया है उसे आज तक पूरा नहीं किया। केंद्र सरकार ने अपने वादे के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी कर दी है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। इससे प्रदेश सरकार की नीति और नियत में स्पष्ट रूप से अंतर समझ में आता है। उन्होंने भूपेश सरकार को आड़े हाथ लिया...

भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार ने कहा कि भूपेश सरकार ने चुनाव के दौरान हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी करने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने, बेरोजगारी भत्ता देने, लोगों को पट्टा प्रदान करने समेत कई वादे किए, लेकिन आज तक जमीनी स्तर पर कोई भी वादा को पूरा नहीं किया गया है। इससे आम जनता त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार केवल झूठ बोल कर अपना काम चला रही है। ऐसे सरकार को जनता एक दिन जरूर सबक सिखाएगी। उन्होंने आगे कहा कि यदि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई कटौती नहीं की तो आगे चलकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान महिला नेत्री बीथिका विश्वास, कविंद्र जैन, चेतन हिंदूजा खिलेश्वरी साहू श्यामा साहू समेत भाजपाई बड़ी संख्या में मौजूद रहे..

सिहावा चौक में शांतिपूर्ण ढंग से भाजपाइयों की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया है चक्का जाम करने के लिए उन्होंने प्रशासन को सूचना दिया था यदि किसी के माध्यम से शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी हालांकि यह प्रशासन स्तर का मामला है...