कुंवरपुर जलाशय मोड़ के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा चालक सहित दो लोगों को आई चोटें।




लखनपुर सितेश सिरदार:–मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर बांध (जलाशय)मोड़ के समीप कांकेर की ओर से आ रही पिकअप वाहन 27 अप्रैल दिन बुधवार भोर में लगभग 3 से 4 बजे के करीब अंबिकापुर जा रही एक पिकअप cg 29 ac 2293 , जो लगभग 8 से 10 फीट गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे पिकअप में 3 लोग सवार थे मनोज कुमार 35 वर्ष ईलगेस तिर्की 40 वर्ष प्रमोद कुमार 28 वर्ष जिसमें एक को गंभीर चोट लगा था बाकी को हल्का चोट आने के कारण 112 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में लाया गया। प्रमोद की स्थिति गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल अंबिकापुर रिफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि पिकअप के चालक के द्वारा अन्य गाड़ी को अचानक साइड देने वह सड़क ऊबड़ खाबड़ व कंक्रीट पत्थर होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर 8 से 10 फीट गड्ढे में जाकर पलट गई जो कि बड़ा हादसा होने से टल गया । तथा रोड के अधूरे निर्माण से ठेकेदार के लापरवाही पूर्वक कार्य कराने से वहां पास आए दिन दुर्घटना का शिकार होते हैं अभी तक रोड का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है कुंवरपुर बस स्टैंड से कुंवरपुर जलाशय मोड़ तक तथा चेन्नई नदी के पास और लखनपुर बस स्टैंड व बाजार रोड के आसपास भी अधूरे निर्माण कार्य तथा कहीं कहीं गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है ।