कई सुविधाओं के अभाव के बावजूद भी कलाकारी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा नवयुवक कलाकार।




लखनपुर नयाभारत सितेश सिरदार:– लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत तराजू के निवासी महावीर दास महंत वर्तमान में कलाकारी के क्षेत्र में एक नया पहचान बनाने की ओर अग्रसर हो रहा है मिली जानकारी अनुसार तराजू निवासी एमडी महंत गायन विधा पर 2005 से लगातार कार्य कर विभिन्न जगहों पर अपना गायन कलाकारी दिखा रहे है ज्ञात हो कि उक्त नव उभरते हुए कलाकार काफी समय से पूर्व में चले गानो पर अपना गायन कर रामायण भजन कीर्तन आदि मनोरंजन तथा अपना कला दिखाया करता था लेकिन वर्तमान में यह नवयुवक गायक कलाकार एमडी महंत कई गानों में खुद से स्वर देकर के गायन का कार्य कर रहे है जो सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहा है वर्तमान में सरगुजा के आंचलिक गाना "दो दिनक जिनगी गुजारा करा न, ""हीरदेय के माला ला हीरदेय में लगाईहा"" गाना विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेड कर मिलियन दर्शन इस गाने को पसंद कर रहे हैं सबसे बड़ी बात यह है कि उनके पास कई सुविधाओं के अभाव के कारण भी यह लगातार अपने कार्य पर डटे हुए हैं तथा उच्च कलाकार स्तर तक जाने की इनकी मनसा की ओर लगातार अग्रसर हैं