माहेश्वरी सभा बेमेतरा द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु दो दिवसीयशिविर का आयोजन किया गया 24 सितंबर को आज समापन

माहेश्वरी सभा बेमेतरा द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु  दो दिवसीयशिविर का आयोजन किया गया 24 सितंबर को आज समापन

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:माहेश्वरी समाज बेमेतरा ने 'सेवा त्याग सदाचार  ''के अपने मुलमंत्र को सार्थक करते हुवे जनहित  में बेमेतरा नगर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम दिवस दिनांक -23/9/21को माहेश्वरी समाज व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयुष्मान कार्ड बनाने  हेतु शिविर जिसमे सभी लोगो का अच्छा प्रतिसाद मिला सभी  ने शिविर में पहुंच कर लाभ उठाया 

द्वितीय दिवस दिनांक  24/9/2021 को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर SBH साईं बाबा हॉस्पिटल व माहेश्वरी समाज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है जिसकी विस्तृत जानकारी पाम्पलेट व अन्य माध्यम से दी गई है।
सभी कार्यक्रम माहेश्वरी भवन में सम्पन्न हुवे 

इस अवसर पर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष देवरतन तापडिया, सचिव अरुण राठी, कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश मुंदडा, समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, मोतीलाल गिलडा,जुगल राठी, सुनीलडागा,विनय लाखोतिया,मनीष गिल्डा, महेश भूतडा, ईश्वर चांडक, अमरचंद गिल्डा,संजय राठी, टीकम मुंदडा, दीपक डांगरा,नीतू कोठारी महिला मंडल से आशा गिल्डा, कुंती गिल्डा,ज्योति गिल्डा, वर्षा लाखोटिया,मीना चांडक, संगीता डागा,भगवती राठी एवं समाज के सभी लोग उपस्थित थे
 
====
कहा की स्वास्थ्य के अलावा अन्य किसी भी जनहित के कार्य हेतु सहयोग के लिये समाज हमेशा तत्पर रहेगा 

अरूण राठी सचिव 
माहेश्वरी समाज बेमेतरा