CG:आबकारी विभाग बेमेतरा द्वारा लगातार किया जा रहा है कार्यवाही...बेरला ब्लाक के अकोली में 125 नग पौवा शराब जप्त ..किमती 13 हजार 7 सौ 50 रूपये ...आबकारी उपनिरीक्षक वीणा भंडारी के नेतृत्व में हो रहा है लगातार कार्यवाही




संजू जैन7000885784
बेमेतरा:कलेक्टर बेमेतरा पदुम सिंह एल्मा के निर्देशन एवं प्र. जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन कुमार खंडूजा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला बेमेतरा द्वारा ग्राम अकोली आरोपी सुशांत कुल्लू के मकान की तलाशी ली गई, मौके पर आरोपी के कब्जे वाली कमशः125 नग पाव, 22.50 बल्क लीटर शराब जब्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59.क के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है । उक्त रेड कार्यवाही में आबकारी वृत्त बेरला प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक वीणा भंडारी के साथ , आब. उपनिरीक्षक निवेदिता मिश्रा आरक्षक नरेंद्र ठाकुर ,संजय ठाकुर,संतोष अहिरवार,महेंद्र नाग ,दयालाल साहू ,राकेश कुरे एवं वाहन चालक पूर्णानंद सोम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।