Viral Video: बाघ ने एक पेड़ पर बनाया खास तरीके का निशान, दुर्लभ जानवर के ऐसे कारनामे देख सदमे में आ गये लोग...
Viral Video: Tiger made a special mark on a tree, people were shocked to see such exploits of rare animal... Viral Video: बाघ ने एक पेड़ पर बनाया खास तरीके का निशान, दुर्लभ जानवर के ऐसे कारनामे देख सदमे में आ गये लोग...




Social Media Viral News :
यूं तो दुनियाभर के ऐसे कई जंगली जानवर देखें ही होंगे, जो अपनी विशेष खासियतों के लिए जाने जाते हैं लेकिन कई दफा इंटरनेट पर हमें ऐसे जानवर भी देखने को मिल जाते हैं. जिसे देखने के बाद हमें अपनी आंखों पर बिल्कुल विश्वास नहीं होता क्योंकि इससे पहले हमने वैसे जानवर के बारे में सोचा ही नहीं होता. अब सामने आए इस क्लिप को ही देख लीजिए जहां एक ‘दुर्लभ’ बाघ (Tiger) दिख क्योंकि उसका रंग काला है. हमें पूरा यकीन है आपने भी ऐसा बाघ शायद ही पहले कभी देखा होगा.
एक काले रंग का बाघ अपने इलाके को चिह्नित करता नजर आ रहा है. वह पहले पेड़ के चारों तरफ घूमकर देखता और इस बात को भांपने की कोशिश करता है कि कहीं उसे कोई खतरा तो नहीं है. इसके बाद वो पेड़ पर अपने पंजों से निशान बनाता है. गौरतलब है कि शिकारी जानवरों के लिए इलाके को मार्क करना यानी अपनी टेरिट्री बनाना जरूरी होता है क्योंकि उनके बीच इलाके का ही युद्ध होता है.
यहां देखिए वीडियो :