सांसद समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा... SUV से टकरा गई कार... सांसद सहित चार लोगों की मौत... राष्ट्रपति ने जताया दुख......

road accident, car collided with SUV, four people including MP died America News: अमेरिका में भीषण सड़क हादसा की खबर है. एक कार एसयूवी से टकरा गई. सांसद जैकी वालोरस्की, दो कर्मचारी और महिला चालक की मौत हो गई. राष्ट्रपति जो बाइडन ने दुर्घटना पर दुख जताया. एसयूवी में सांसद जैकी वालोरस्की (58) के अलावा उनके दो कर्मचारी भी मौजूद थे. एसयूवी से टकराने वाली कार की महिला चालक की भी इस दुर्घटना में मौत हो गयी.

सांसद समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा... SUV से टकरा गई कार... सांसद सहित चार लोगों की मौत... राष्ट्रपति ने जताया दुख......
सांसद समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा... SUV से टकरा गई कार... सांसद सहित चार लोगों की मौत... राष्ट्रपति ने जताया दुख......

road accident, car collided with SUV, four people including MP died

 

America News: अमेरिका में भीषण सड़क हादसा की खबर है. एक कार एसयूवी से टकरा गई. सांसद जैकी वालोरस्की, दो कर्मचारी और महिला चालक की मौत हो गई. राष्ट्रपति जो बाइडन ने दुर्घटना पर दुख जताया. एसयूवी में सांसद जैकी वालोरस्की (58) के अलावा उनके दो कर्मचारी भी मौजूद थे. एसयूवी से टकराने वाली कार की महिला चालक की भी इस दुर्घटना में मौत हो गयी.

 

अमेरिका के इंडियाना राज्य में एक सड़क दुर्घटना में रिपब्लिकन पार्टी की नेता एवं सांसद जैकी वालोरस्की (Jackie Valorsky) और उनके दो कर्मचारियों की मौत हो गयी. रिपब्लिकन पार्टी की नेता जैकी वालोरस्की अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में इंडियाना राज्य का प्रतिनिधित्व करती थीं. एल्खर्ट काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि यह दुर्घटना दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर हुई, जब एक कार नेशनल हाईवे पर अपनी लेन को पार कर गई और वालोरस्की की एसयूवी से टकरा गई. 

 

एसयूवी में वालोरस्की (58) के अलावा उनके दो कर्मचारी भी मौजूद थे. एसयूवी से टकराने वाली कार की महिला चालक की भी इस दुर्घटना में मौत हो गयी. वालोरस्की अमेरिकी कांग्रेस की कई समितियों की सदस्य भी रही हैं. वह पहली बार 2012 में इंडियाना राज्य से निर्वाचित हुई थीं. वालोरस्की के चीफ ऑफ स्टाफ टिम कमिंग्स ने एक बयान में कहा, ''वह अपने प्रभु ईसा मसीह के पास चली गयी हैं. कृपया उनके परिवार के लिए प्रार्थनाएं करें.''