Fight Viral News: रेलवे स्टेशन पर ही पति की दोनों टांगें पकड़ी और उठाकर पटक दिया पत्नी, फिर ऐसा मारा...- देखे विडियो...

Fight Viral News: At the railway station itself, the wife caught both the legs of the husband and lifted them up and slammed them, then hit them like this... - Watch video... Fight Viral News: रेलवे स्टेशन पर ही पति की दोनों टांगें पकड़ी और उठाकर पटक दिया पत्नी, फिर ऐसा मारा...- देखे विडियो...

Fight Viral News: रेलवे स्टेशन पर ही पति की दोनों टांगें पकड़ी और उठाकर पटक दिया पत्नी, फिर ऐसा मारा...- देखे विडियो...
Fight Viral News: रेलवे स्टेशन पर ही पति की दोनों टांगें पकड़ी और उठाकर पटक दिया पत्नी, फिर ऐसा मारा...- देखे विडियो...

Fight Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : पति-पत्नी में झगड़ा होना आम बात है, लेकिन कभी-कभार छोटी बहस भी मारपीट का रूप ले लेती है. इसके बाद जो हंगामा मचता है वो हर किसी के होश उड़ा देता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो पति-पत्नी के बीच मारपीट से ही जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि दोनों के बीच रेलवे स्टेशन पर ही मारपीट शुरू हो जाती है. उनकी लड़ाई देखने के लिए प्लेटफॉर्म पर कई लोग जुट जाते हैं लेकिन कोई भी उनकी लड़ाई को छुड़ाने के लिए नहीं जाता है. सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहा यह वीडियो पुराना प्रतीत होता है लेकिन ये फिर से वायरल हो रहा है. (Fight Viral News)

पति-पत्नी की लड़ाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी रेलवे स्टेशन का दृश्य है. प्लेटफॉर्म पर खड़े पति-पत्नी के बीच अचानक बात बिगड़ जाती है. पत्नी गुस्से में झल्ला जाती है और पति को एक थप्पड़ रसीद कर देती है. फिर क्या था बात और बिगड़ जाती है और पति भी बदला लेने के लिए आगे बढ़ता है. मगर पत्नी काफी गुस्से में नजर आ रही है. उसने किसी डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर की तरह पति को उठाकर जमीन पर पटक दिया और फिर थप्पड़ों की बरसात करने लगी. पति चाहकर भी पत्नी से जीत नहीं पाया. (Fight Viral News)

रेलवे स्टेशन पर ही हो गई फाइट-