Bhabhi Devar Dance Viral: दो भाभियों ने स्टेज पर लगाई आग, अपने देवर के साथ में किया खूब डांस...
Bhabhi Devar Dance Viral: Two sisters-in-law set the stage on fire, danced a lot with their brother-in-law... Bhabhi Devar Dance Viral: दो भाभियों ने स्टेज पर लगाई आग, अपने देवर के साथ में किया खूब डांस...




Bhabhi Devar Dance Viral Video:
इंटरनेट पर हर रोज तमाम वीडियो शेयर की जाती हैं। इनका मकसद वायरल होना होता है। इसके लिए वीडियो में अच्छा कंटंट बनाया जाता है। ज्यादातर शादी व जानवरों की वीडियो अधिक देखी जाती है।...और अब कोई भी कार्यक्रम हो, अगर वहां कुछ अनोखा हुआ होता है तो उसको भी शेयर किया जाता है। अक्सर देखने में आता है कि वीडियो में एक देवर और एक भाभी स्टेज पर रंग जमा रहे होते हैं, लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें दो भाभियां नजर आ रही हैं, जो शानदार डांस कर रही हैं। (Bhabhi Devar Dance Viral)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांस फ्लोर पर देवर और दो भाभी अपने डांस से हंगामा मचा रही है। दोनों हरियाणवी गाने पर जबरदस्त अंदाज में झूम रहे हैं। देवर भी खूब रंग में रंगा दिख रहा है। देवर अपनी दो-दो भाभियों संग कंपटीशन करता दिखता है और खुद अकेले ही टक्कर देता है। इस वीडियो को यू-ट्यूब पर शेयर किया गया है।
देखा जा सकता है कि वहां और भी लोग मौजूद हैं, लेकिन दोनों भाभी अपने में मस्त हैं और साथ में देवर भी लगा हुआ है। यह वीडियो लगभग 3 मिनट की है और तीनों को जोश के साथ डांस करता देख सब उनकी सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'बस मुझे लाइफ में ऐसा ही कॉन्फिडेंस चाहिए।' (Bhabhi Devar Dance Viral)