Special Coin : पीएम मोदी ने जारी किए 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के खास सिक्के, नेत्रहीन भी कर लेंगे पहचान! जाने कैसे होंगे कॉइन...

Special Coin: PM Modi will issue special coins of 1, 2, 5, 10 and 20 rupees today, blind will also be able to identify! Know how the coin will be... Special Coin : पीएम मोदी आज जारी करेंगे 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के खास सिक्के, नेत्रहीन भी कर लेंगे पहचान! जाने कैसे होंगे कॉइन...

Special Coin : पीएम मोदी ने जारी किए 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के खास सिक्के, नेत्रहीन भी कर लेंगे पहचान! जाने कैसे होंगे कॉइन...
Special Coin : पीएम मोदी ने जारी किए 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के खास सिक्के, नेत्रहीन भी कर लेंगे पहचान! जाने कैसे होंगे कॉइन...

Special Coin released today :

 

पीएम मोदी आज 1 रुपये, 2 रुपये 5, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्कों की स्पेशल सीरीज जारी किया. ये सिक्के बेहद खास हैं क्योंकि इन स्पेशल सीरीज के सिक्कों को नेत्रहीन भी आसानी से पहचान सकते हैं. पीएमओ ने इसकी जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह के उद्घाटन में 1 रु, 2 रु 5, 10 रु और 20 रुपये के सिक्कों की स्पेशल सीरीज जारी किया. आइये जानते हैं ये सिक्के क्यों हैं खास?

PMO ने दी जानकारी :

पीएमओ ने एक बयान जारी कर बताया है कि पीएम 6 जून, 2022 यानी आज सुबह करीब 10.30 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन करेंगे. इसमें कहा गया है, ‘प्रधान मंत्री 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्कों की विशेष श्रृंखला भी जारी करेंगे.’ (Special Coin)

क्यों ख़ास हैं ये सिक्के?

आपको बता दें कि स्पेशल सीरीज के तहत इन सिक्कों पर AKAM का लोगो होगा. पीएमओ के बयान में कहा है, ‘सिक्कों की इन स्पेशल सीरीज  में AKAM के लोगो की थीम होगी और दृष्टिबाधित व्यक्तियों को भी आसानी से पहचाना जा सकेगा. इस सप्ताह को 6 से 11 जून, 2022 तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (AKAM) के हिस्से के रूप में मनाया जा रहा है.’ (Special Coin)