PM Kisan Yojana : किसानो के लिए आया बड़ा अपडेट ! 10 दिन के अंदर करा लें केवाईसी, नहीं तो रुक सकती है 11वीं किस्त.

PM Kisan Yojana: Big update for farmers! Get KYC done within 10 days, otherwise the 11th installment may stop. PM Kisan Yojana : किसानो के लिए आया बड़ा अपडेट ! 10 दिन के अंदर करा लें केवाईसी, नहीं तो रुक सकती है 11वीं किस्त.

PM Kisan Yojana : किसानो के लिए आया बड़ा अपडेट ! 10 दिन के अंदर करा लें केवाईसी, नहीं तो रुक सकती है 11वीं किस्त.
PM Kisan Yojana : किसानो के लिए आया बड़ा अपडेट ! 10 दिन के अंदर करा लें केवाईसी, नहीं तो रुक सकती है 11वीं किस्त.

PM Kisan Yojana 11th installment :

 

पीएम किसान योजना की 11 वीं किस्त जारी होने वाली है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजती है. लेकिन जो किसान PM किसान योजना का लाभ ले रहे हैं, उन्हें 31 मई तक KYC कराना जरूरी है. नहीं तो इस योजना की 11वीं किस्त उनके खाते मे नहीं मिल पाएगी. (PM Kisan Yojana)

अगर आप भी चाहते हैं कि किसान सम्मान निधि सीधे आपके बैंक में ट्रांसफर हो और कोई परेशानी न आए, तो इन तरीकों से केवाईसी करा सकते हैं.

किसान सहज जनसेवा केंद्रों पर जाकर अपनी ई-केवाईसी आसानी से करा सकते हैं. इसके अलावा ई-केवाईसी प्रक्रिया ऑनलाइन भी की जा सकती है. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. इसके बाद PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से OTP के जरिए ई-केवाइसी घर बैठे पूरी कर सकते हैं.

इस वित्तीय वर्ष में कुल 2092 नए किसानों का सत्यापन कर पहली किस्त के लिए शासन को भेज दिया गए है. अब तक तक दो-दो हजार रुपये की 10 किस्त ट्रांसफर की जा चुकी हैं. अब किसानों के खाते में 11वीं किस्त ट्रांसफर की जानी है. (PM Kisan Yojana)

क्या होता है केवाईसी :

केवाईसी की फुल फॉर्म नो योर कस्टमर होता है. जिसका हिंदी में अर्थ होता है कि अपने ग्राहक को पहचानना. बैंक अपने कस्टमर यानि आपकी पहचान करती है तो इस केवाईसी यानि पहचानने की प्रक्रिया में बैंक आपसे आपके कुछ डॉक्यूमेंट मांगता है. आपके ये डॉक्यूमेंट केवाईसी दस्तावेज या डॉक्यूमेंट कहलाते हैं. आपको बता दें कि अगर आपका बैंक अकाउंट निष्क्रिय हो गया है तो बैंक आपके निष्क्रिय अकाउंट को फिर से चालू करने के लिए आपके केवाईसी डॉक्यूमेंट मांगता है. (PM Kisan Yojana)

किसान कब तक करा सकते हैं ई-केवाईसी :

पीएम किसान योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी कराने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई है. बिहार राज्य नोडल पदाधिकारी पीएम किसान सम्मान निधि योजना कृषि विभाग, पटना के द्वारा यह बताया गया है कि 31 मई 2022 तक ई-केवाईसी कराना जरूरी है. (PM Kisan Yojana)

केवाईसी कराने के लिए किन दस्तावेजों की होती है जरूरत :

केवाईसी के लिए जो दस्तावेज या डॉक्यूमेंट जरूरी होते हैं उनमें पहचान पत्र, आपके एड्रेस प्रूफ, आपका हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो आता है. आप अपने आइडेंटिटी और आपके एड्रेस प्रूफ में से कोई भी वैलिड आईडी प्रूफ  जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या पैन कार्ड लगा सकते हैं. हालांकि पैन कार्ड सिर्फ आइडेटिटी प्रूफ होता है. इसमें आपका पता नहीं होता है लेकिन बाकी के डॉक्यूमेंट में आप अपने एड्रेस को भी वेरिफाई कर सकते हैं. ये सभी डॉक्यूमेंट केवाईसी दस्तावेज कहलाते हैं. (PM Kisan Yojana)

किसान भाई घर बैठे भी कर सकते हैं ई-केवाईसी :

किसान भाई स्वयं भी ई-केवाईसी कर सकते हैं. इसके लिए आपको लैपटॉप या मोबाइल की जरूरत होगी. इसके लिए किसानों को आधार कार्ड के जरिये वेरिफिकेशन को पूरा करना होता है. जो किसान भाई स्वयं ये काम नहीं कर सकते हैं वे सीएससी सेंटर पर जाकर भी इस काम को पूरा कर सकते हैं. (PM Kisan Yojana)

PM Kisan Scheme : ऑनलाइन ई-केवाईसी कराने का तरीका :

यदि आप स्वयं ऑनलाइन ई-केवाईसी कराना चाहते हैं तो आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल या कम्प्यूटर/लैपटॉप होना चाहिए. आप इसके माध्यम से ई-केवाईसी कर सकते हैं, ऑनलाइन ई-केवाईसी के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाना होगा.

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
  • यहां ‘फार्मर्स कॉर्नर’ में ई-केवाईसी वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब जो पेज खुलेगा, उसमें आधार नंबर की जानकारी देकर सर्च टैब पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
  • फिर सबमिट ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सबमिट करें। इस तरह आपकी ऑनलाइन ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. (PM Kisan Yojana)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana  ई-केवाईसी क्यों है जरूरी :

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के सभी पात्र किसानों को मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार ने अब सभी किसानों के लिए ई- केवाईसी को आवश्यक बना दिया गया है. सरकार ने योजना के अपात्र किसानों तथा आवेदकों को अलग करने के लिए ई-केवाईसी करवाने का फैसला लिया है. इसके तहत देश के किसान https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं. पीएम किसान योजना की वेबसाइट से या नजदीकी सीएससी सेंटर से किसान आवेदन कर सकते हैं. अब नये वित्त वर्ष से उन्हीं किसानों को पीएम-किसान योजना का लाभ उन्हें ही दिया जाएगा जिन किसानों ने अपना ई-केवाईसी कराया है, इसलिए सभी पात्र लाभार्थी किसान योजना का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी कराएं. (PM Kisan Yojana)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नाम :

पीएम किसान योजना (PM KISAN Scheme) के लाभार्थियों की लिस्ट pmkisan.gov.in पोर्टल पर अपलोड होती है. इसमें कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत फायदा पाने वाले किसानों के नाम दर्ज करता है. आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में नाम चेक करने का क्या प्रॉसेस है. (PM Kisan Yojana)

ऐसे चेक करें पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम :

  • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं. 

  • वेबसाइट पर मेन्यू बार देखें और ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें. 

  • वेबसाइट पर मेन्यू बार देखें और ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें. 

  • अब लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें.  

  • यहां अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें. 

  • अब आपको ‘Get Report’ पर क्लिक करना होगा.  इसके बाद आपको अपनी जानकारी मिल जाएगी. (PM Kisan Yojana)