Bank Opening Time: देश भर में बदला बैंक खुलने का समय, अब इस नए समय पर खुलेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक करें पूरी डिटेल...
Bank Opening Time: Bank opening time changed across the country, now banks will open at this new time, check full details before leaving home... Bank Opening Time: देश भर में बदला बैंक खुलने का समय, अब इस नए समय पर खुलेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक करें पूरी डिटेल...




Bank Opening Time :
नया भारत डेस्क : भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने बैंक के ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे दिया है. बैंक ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है. रिजर्व बैंक की नई सुविधा के अनुसार बैंक के ग्राहकों को समय का लाभ मिलेगा. जी हां, रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों के खुलने के समय में बड़ा बदलाव किया है. इतना ही नहीं इसके साथ कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजेक्शन की सुविधा जल्द शुरू करने जा रही है. (Bank Opening Time)
18 अप्रैल से बैंक खुलने का समय बदल जाएगा
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, देश के बैंकों के उपभोक्ताओं को बैंक से सम्बंधित काम के लिए अधिक से अधिक समय मिल सके इसलिए 18 अप्रैल 2022 से बैंक सुबह 9 बजे से खुलेंगे. यानि बैंक ग्राहकों को अब 1 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेंगे. बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. (Bank Opening Time)
बैंक बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं
आरबीआई के अनुसार, कोविड महामारी में बैंकों के दिन में खुलने का समय घटा दिया गया था, जिसे अब फिर से सामान्य किया जा रहा है. अब सुबह 9 बजे से बैंक खुलेंगे. यह नई सुविधा 18 अप्रैल 2022 से लागू होगी. वहीं बैंक अपने पूर्व समय के अनुसार बंद होंगे. इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके चलते अब दिन में ज्यादा समय तक लोग बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. (Bank Opening Time)
कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजैक्शन की सुविधा शीघ्र
आरबीआई के अनुसार, कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजैक्शन की सुविधा शीघ्र शुरू होने जा रही है. ग्राहकों को जल्द ही यूपीआई का इस्तेमाल कर बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने जा रही है. आरबीआई कार्डलेस यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजैक्शन को बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रहा है. ऐसा करने के लिए यूपीआई के जरिए सभी बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. (Bank Opening Time)