Best and Easy Photo Editing Software: आपके फोटो को और खूबसूरत बना देंगी ये ऐप्स, होगी प्रोफेशनल एडिटिंग, मिलेंगे धांसू फिल्टर और टूल...नहीं देना होगा कोई चार्ज...
Best and Easy Photo Editing Software: These apps will make your photos more beautiful, will be professional editing, will get cool filters and tools... will not have to pay any charge... Best and Easy Photo Editing Software: आपके फोटो और खूबसूरत बना देंगी ये ऐप्स, होगी प्रोफेशनल एडिटिंग, मिलेंगे धांसू फिल्टर और टूल...नहीं देना होगा कोई चार्ज...




Best and Easy Photo Editing Software:
नया भारत डेस्क: फोटो एडिटिंग का काम ज्यादतर कंप्यूटर या लैपटॉप पर फोटोशॉप (Photoshop) सॉफ्टवेयर के द्वारा किया जाता है. लेकिन अब आप अपने स्मार्टफोन से भी आसानी से फोटो एडिटिंग कर सकते हैं. आज ऐसी कई ऐप मौजूद हैं जिनकी मदद से यूजर्स अपने मोबाइल पर फोटो एडिट कर सकते हैं. वैसे तो तकरीबन हर स्मार्टफोन (Smartphone) में क्रॉप आदि करने के लिए बिल्ट-इन फोटो एडिटिंग फीचर्स होते हैं. लेकिन फोटो एडिटिंग को प्रोफेशनल टच देने के लिए ये फीचर्स नाकाफी साबित होते हैं. इसलिए हम आपको पिक्सआर्ट (PicsArt), पिक्सलर, प्रिज्मा जैसी फोटो एडिटिंग ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप प्रोफेशनल क्वालिटी की फोटो एडिटिंग कर सकते हैं. (Best and Easy Photo Editing Software)
बेस्ट फोटो एडिटिंग टूल :
Pixlr
फोटो एडिट करने के लिए ये एक बेस्ट सॉफ्टवेयर है। इससे आप सॉफ्ट एडिटिंग आसानी से कर सकते हैं। और तो और इस सॉफ्टवेयर को यूज करने के लिए आपको कोई फीस या चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा। इस एडिटिंग एप से आप क्लोनिंग और कलर रिप्लेसमेंट भी आसानी से कर सकते हैं। (Best and Easy Photo Editing Software)
Befunky
फोटो एडिट करने के लिए ये एप बहुत अच्छी है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप फोटो एडिटिंग के साथ-साथ टेक्स्ट पर भी काम कर सकते हैं। इसमें आप कोलाज बनाने के साथ ग्राफिक्स पर भी काम कर सकते हैं। साथ ही इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप यूट्यूब और फेसबुक पेज के लिये थंबनेल भी आसानी से बना सकते हैं। (Best and Easy Photo Editing Software)
Picmonkey
फोटो एडिट करने के लिए इस सॉफ्टवेयर को आप बेबसाइट के माध्यम से फ्री में ट्रायल ले सकते हैं। एडिटिंग के लिए इस सॉफ्टवेयर में आपको फोटो को फिल्टर, रिसाइज, क्राप, कलर व एक्सपोजर एडजस्ट करने का ऑप्शन साथ में मिलता है। इसे आप फोटो को JPG, PNG, PDF, GIF, MP4 फोरमेट में सेव कर सकते हैं। अपनी पसंद की एडिटिंग कर सकते हैं। (Best and Easy Photo Editing Software)
Fotor
गूगल पर इस फोटो एडिटिंग एप को सर्च करने पर ही आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं। इस फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर पर आप आसानी से काम कर सकते हैं। साथ ही अगर आप प्रोफेशनल तौर पर भी इस एप का इस्तेमाल करते हैं तो ये एप बहुत कारगर है। इसमें आप चेहरे के दाग धब्बे से लेकर हर चीज अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं। (Best and Easy Photo Editing Software)
Canva
कैनवा फोटो एडिटिंग एप बेस्ट है। इस सॉफ्टवेयर से आप डिजाइनिंग का काम भी आसानी से कर सकते हैं। इस कैनवा एप में थंबनेल बनाने के साथ ही टेक्स्ट और ग्राफिक से जुड़े काम आप आसानी से कर सकते हैं। (Best and Easy Photo Editing Software)