भूपेश काका का प्रमोशन : सीएम भूपेश का होने जा रहा प्रमोशन,खुद ट्वीट कर साझा की खुशखबरी...लिखा ये बात...
"दादा' बनने जा रहे हैं मुख्यमंत्री ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से खुद साझा की है Promotion of Bhupesh Kaka: CM Bhupesh is going to be promoted, shared the good news by tweeting himself




Promotion of Bhupesh Kaka: CM Bhupesh is going to be promoted, shared the good news by tweeting himself
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वैसे तो "काका' कहे जाते हैं, लेकिन अब वे "दादा' बनने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से खुद साझा की है। मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी। अब उनके घर नया मेहमान आने की खुशखबरी आई है।
उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया कि उन्हें दादा बनने का सुख मिलने जा रहा है। दिलचस्प यह है कि ट्वीट के साथ अपनी फोटो शेयर किए हैं..उसकी जेब पर DADA to be का बैच लगा हुआ है।
सीएम भूपेश ने आपने आधिकारिक ट्विटर में अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि "दादा बनने का सुख मिलने जा रहा है..."
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की शादी 6 फरवरी को बैंकर ख्याति वर्मा से हुई थी। मूल रूप से बलौदा बाजार का वर्मा परिवार रायपुर में ही रहता है। नवा रायपुर के एक रिसॉर्ट में दोनों ने फेरे लिये थे।
इस विवाह समारोह में देश भर से राजनीतिक हस्तियां पहुंची थीं