Chhattisgarh Cabinet Meeting: भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक इस तारीख को...कई अहम फैसले ले सकती है भूपेश सरकार…
2023। भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक 2 सितंबर को होगी। 2 सितंबर की शाम 6 बजे से ये बैठक सीएम हाउस में होगी। कैबिनेट को लेकर चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन ने सूचना भेज दी है।




Chhattisgarh Cabinet Meeting
रायपुर 30 अगस्त 2023। भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक 2 सितंबर को होगी। 2 सितंबर की शाम 6 बजे से ये बैठक सीएम हाउस में होगी। कैबिनेट को लेकर चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन ने सूचना भेज दी है। बैठक में कुछ अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। चुनावी सरगर्मियों के बीच हो रही इस कैबिनेट से कई वर्गों को बड़ी उम्मीद है, लिहाजा इस बैठक में कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं।(Chhattisgarh Cabinet Meeting)
अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में कैबिनेट की प्रत्याशा में की गई घोषणाओं पर मुहर लगाई जाएगी। हालांकि, एजेंडा अभी फायनल नहीं हुआ है। कुछ विभागों के विषय अभी भी आने हैं। उधर, कैबिनेट की बैठक की खबर के बाद सोशल मीडिया ग्रुपों में संविदा कर्मियों को रेगुलर किए जाने की अटकलें शुरू हो गई है।इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री बघेल की तरफ से की गई घोषणाओं को मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जा सकता है। बता दें कि सीएम ने कुल 15 घोषणाएं की थी।
काफी अंतराल के बाद ये कैबिनेट हो रही है, लिहाजा उम्मीद है कि इस कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। संविदाकर्मियों की मांगों को लेकर भी सरकार विचार कर सकती है। पिछली कैबिनेट में संविदाकर्मियों की मांगों पर प्रारंभिक चर्चा हो चुकी थी, जिसके बाद 27 फीसदी मानदेय उनका बढ़ाया गया था, लेकिन संविदा कर्मचारी अभी भी नाखुश दिख रहे हैं।(Chhattisgarh Cabinet Meeting)
बता दें कि राज्य के संविदा एवं स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे थे जिसे कुछ दिन पहले ही वापस लिया गया हैं, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक इस कैबिनेट बैठक में भूपेश सरकार कई अहम फैसले ले सकती है.(Chhattisgarh Cabinet Meeting)