CG Assembly Election 2023 : इन दो प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी, 24 घंटे में मांगा जवाब, इस वजह से हुई कार्रवाई....

छत्तीसगढ़ में चुनावी दौर शुरू हो गया है। इस बीच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही (अजजा) के लिए व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर दो निर्दलीय अभ्यर्थियों को 24 घंटे के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

CG Assembly Election 2023 : इन दो प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी, 24 घंटे में मांगा जवाब,  इस वजह से हुई कार्रवाई....
CG Assembly Election 2023 : इन दो प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी, 24 घंटे में मांगा जवाब, इस वजह से हुई कार्रवाई....

गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ में चुनावी दौर शुरू हो गया है। इस बीच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही (अजजा) के लिए व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर दो निर्दलीय अभ्यर्थियों को 24 घंटे के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार रामदयाल आर्माे निवासी कोटमीकला और निर्दलीय उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार पैकरा निवासी जाटादेवरी पोस्ट आमाडांड को जारी नोटिस में कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन हेतु विधिमान्य नाम निर्दिष्ट अभ्यर्थियों को कम से कम 3 बार व्यय रजिस्टर का निरीक्षण कराना अनिवार्य है। जिसके तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही (अजजा) हेतु प्रथम निरीक्षण 6 नवंबर को जिला पंचायत (डीआरडीए) में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई थी, जिसकी सूचना पूर्व में दिया गया था। लेकिन आप स्वयं अथवा आपके अभिकर्ता द्वारा निर्धारित समय में उपस्थित नहीं हुए और अनुपस्थित रहने का कोई कारण नहीं बताया है, जिसके कारण व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण नहीं हो पाया है।

रिटर्निंग ऑफिसर ने व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण नहीं कराने का कारण 24 घंटों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। इसके साथ ही द्वितीय निरीक्षण 11 नवंबर को जिला पंचायत (डीआरडीए) में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से अपने व्यय लेखा रजिस्टर, मूल देयकों (बिल) व्हाऊचर, निर्वाचक बैंक खाता तथा उससे संबंधित समस्त लेनदेन के व्यौरे के साथ निर्वाचन व्यय लेखे का निरीक्षण कराना सुनिश्चित करने कहा है।