SUKMA BREAKING NEWS : नक्सली कमांडर की मौत…ताड़मेटला, जैसे बड़े हमलों में था शामिल..
SUKMA BREAKING NEWS




सुकमा न्यूज़। sukma news कुख्यात नक्सली कमांडर सोमलु की गंभीर बीमार के बाद मौत होने की खबर है। सोमलु की मौत कब हुई, ये स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन उसकी मौत की खबर सामने आई है।
बताया गया कि नक्सली सोमलु लंबे समय से बीमार चल रहा था। बीते 26 वर्षों से नक्सलियों के संगठन में सोमलु सक्रिय था और अचानक मौत हो गई।
बसंत की मौत को नक्सलियों ने सबसे बड़ा नुकसान माना है। बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली निवासी बसंत संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी काबिज था।
ताड़मेटला कांड अब तक का सबसे बड़ा नक्सली हमला
नक्सल हमलों की वजह से कुख्यात बस्तर में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल हमला सुकमा जिले के ताड़मेटला में छह अप्रैल 2010 को हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हुए थे। यानी पूरी एक कंपनी खत्म हो गई थी।
हत्या और विस्फोट की घटना में शामिल नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत् सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी। दरअसल, शनिवार छह मई को थाना जांगला से डीआरजी, थाना जांगला एवं केरिपु 222 की संयुक्त टीम बड़े तुंगाली की ओर सर्च आपरेशन पर निकली थी। अभियान के दौरान बड़े तुंगाली से दो जन मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया।
इनकी शिनाख्त गांधी लेकाम(जन मिलिशिया सदस्य), व मोटू लेकाम (जन मिलिशिया सदस्य) के रूप मे की गई। गांधी लेकाम 17 अप्रैल 23 को बड़े तुंगाली नाला के पास सुरक्षा पार्टी पर बम विस्फोट करने की घटना में शामिल था एवं मोटू लेकाम 1 अक्टूबर 20 को छोटे गोंगला एवं बरदेला में ग्रामीण की हत्या की घटना में शामिल था। पकड़े गये दोनो आरोपितों के विरूद्ध थाना जांगला में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर नयायालय बीजापुर पेश किया गया है।