CG- दुष्कर्म के आरोप में युवती गिरफ्तार: 17 वर्षीय लड़के के साथ बलात्कार... 22 वर्षीय युवती ने बंधक बनाकर MP के ईंट भट्टा में जबरदस्ती किया दुष्कर्म... फिर जो हुआ....
Girl Arrested for Rape, Rape of 17-Year-old Boy, Chhattisgarh Crime जशपुर। 22 वर्षीय युवती ने बंधक बनाकर 17 वर्षीय लड़के के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।️ 17 वर्षीय नाबालिग बालक को भगाकर गुप्त स्थान में ले जाकर बंधक बनाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाली आरोपिया जूही डोम को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपहृत बालक से बताया कि आरोपिया जूही डोम उसे बहला-फुसलाकर मध्यप्रदेश के अज्ञात ईंट-भट्ठा में गई एवं वहां उसे बंधक बनाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की है।




Girl Arrested for Rape, Rape of 17-Year-old Boy, Chhattisgarh Crime
जशपुर। 22 वर्षीय युवती ने बंधक बनाकर 17 वर्षीय लड़के के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।️ 17 वर्षीय नाबालिग बालक को भगाकर गुप्त स्थान में ले जाकर बंधक बनाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाली आरोपिया जूही डोम को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपहृत बालक से बताया कि आरोपिया जूही डोम उसे बहला-फुसलाकर मध्यप्रदेश के अज्ञात ईंट-भट्ठा में गई एवं वहां उसे बंधक बनाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की है।
थाना पत्थलगांव क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय पिता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका 17 वर्षीय नाबालिग लड़का दिनांक 08.11.2021 के रात्रि में बिना किसी को बताये कहीं चला गया, कोई अज्ञात व्यक्ति इसके नाबालिग पुत्र को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 363 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ️प्रकरण की विवेचना दौरान अपहृत बालक के पिता द्वारा अपने बालक को लाकर पेश करने पर दस्तयाब किया गया।
अपहृत बालक से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपिया जूही डोम उसे बहला-फुसलाकर मध्यप्रदेश के अज्ञात ईंट-भट्ठा में गई एवं वहां उसे बंधक बनाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की है। थाना पत्थलगांव द्वारा पता-तलाश कर आरोपिया जूही डोम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार की। आरोपिया जूही डोम उम्र 22 साल निवासी बागबहार क्षेत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।