Bride Groom Video: दोस्तों ने दुल्हे के साथ किया ऐसा मजाक, जैसे ही दुल्हे ने पिया कोल्डड्रिंक निकला शराब, जिसके बाद दिया ऐसा रिएक्शन...- यहाँ देखे वीडियो...

Bride Groom Video: Friends made such a joke with the groom, as soon as the groom drank cold drink, it turned out to be alcohol, after which he gave such a reaction... - Watch the video here... Bride Groom Video: दोस्तों ने दुल्हे के साथ किया ऐसा मजाक, जैसे ही दुल्हे ने पिया कोल्डड्रिंक निकला शराब, जिसके बाद दिया ऐसा रिएक्शन...- यहाँ देखे वीडियो...

Bride Groom Video: दोस्तों ने दुल्हे के साथ किया ऐसा मजाक, जैसे ही दुल्हे ने पिया कोल्डड्रिंक निकला शराब, जिसके बाद दिया ऐसा रिएक्शन...- यहाँ देखे वीडियो...
Bride Groom Video: दोस्तों ने दुल्हे के साथ किया ऐसा मजाक, जैसे ही दुल्हे ने पिया कोल्डड्रिंक निकला शराब, जिसके बाद दिया ऐसा रिएक्शन...- यहाँ देखे वीडियो...

Bride Groom Video :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोग दूल्हा-दुल्हन से जुड़े वीडियो और फनी वीडियोज को ही देखना पसंद करते हैं. कभी-कभार इस जॉनर में भी चौंकाने वाले नजारे देखने को मिल जाते हैं. वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हे के कुछ दोस्त मिलकर उसके साथ तगड़ा मजाक कर देते हैं. सभी मिलकर उसे सोफ्ट ड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर पिला देते हैं. एक घूंट लेते ही दूल्हा स्माइल करने लग जाता है. वो समझ जाता है कि उसके दोस्तों ने उसके साथ खेल कर दिया है. (Bride Groom Video)

दूल्हे को पिला दी नशीली चीज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मेहमानों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. दूल्हे के सारे दोस्त स्टेज के नीचे कुर्सी पर बैठे हुए थे और कुछ प्लानिंग कर रहे थे. सभी मिलकर कोल्ड ड्रिंक्स लेकर आते हैं और उसमें नशीली चीज मिलाकर देते हैं. देखते ही देखते फिर दूल्हे को जाकर पिला देते हैं. फिर क्या था दूल्हा एक घूंट पीते ही सारा खेल समझ गया. दूल्हे को मुस्कुराता देख दुल्हन भी सारा माजरा समझ जाती है और खुद की भी हंसी को नहीं रोक पाती है. (Bride Groom Video)

इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को-