हैंडबैग का दाम देख सोशल मीडिया पर तहलका ! ये छोटू सा बैग, कीमत इतनी कि आप खरीद लें 2 Rolls-Royce कार...
Panic on social media after seeing the price of handbag! This small bag, priced so much that you can buy 2 Rolls-Royce cars... हैंडबैग का दाम देख सोशल मीडिया पर तहलका ! ये छोटू सा बैग, कीमत इतनी कि आप खरीद लें 2 Rolls-Royce कार...




Panic on Social Media :
नया भारत डेस्क : बैग का शौक किसे नहीं होता, लेकिन अगर हम कहें कि किसी ने 1400 का बैग लिया है, तो आपको ज्यादा फर्क न पड़े. अगर हम कहें किसी ने 14,000 का बैग लिए है तो शायद एक बार को आप सोचें की इतना महंगा बैग, फिर दूसरे ही पल आपक दिमाग में आएगा की 'हां हो कसता है ब्रांडेड हो' लेकिन अगर हम कहें की मार्केट में 14 करोड़ का बैग आ गया है तो! आप कहेंगे कि डायमंड का है क्या, जो इतना महंगा बैग है? (Panic on Social Media)
इतना महंगा बैग! डायमंड का है क्या?
जी हां, हर्मीस कंपनी ने हाल ही में एक बैग लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6,501,800 AED यानी कि 17,70,257 डॉलर है. अगर इस कीमत को भारतीय रुपये में बदला जाए तो इस बैग की कीमत लगभग 14,71,39,903 यानी कि 14.71 करोड़ है. इस बैग के इतना महंगा होने का कारण इसमें लगे वाइट और गोल्डन डायमंड हैं. (Panic on Social Media)
सोशल मीडिया पर तहलका
हाल ही में इंस्टाग्राम पर प्रेस्टीज पैलेस ने इस पर्स की वीडियो पोस्ट की, जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. सभी तरह के लोग इस पर्स में दिलचस्पी जता रहे हैं. (Panic on Social Media)