Man with Dummy Girl On Bike : नही मिली कोई गर्लफ्रेंड तो डमी लड़की को बैठाकर डेट पर निकला शख्स, फिर सड़क पर लगा घुमाने, नज़ारा देख आसपास के लोग भी रह गये दंग- देखें विडियो...
Man with Dummy Girl On Bike: When he couldn't find any girlfriend, the man went out on a date with a dummy girl, then started riding on the road, people around were stunned to see the sight - watch video... Man with Dummy Girl On Bike : नही मिली कोई गर्लफ्रेंड तो डमी लड़की को बैठाकर डेट पर निकला शख्स, फिर सड़क पर लगा घुमाने, नज़ारा देख आसपास के लोग भी रह गये दंग- देखें विडियो...




Man with Dummy Girl On Bike :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में दिख रहा नजारा हर किसी को चौंका भी रहा है और हंसाने का काम भी कर रहा है. यह वीडियो एक लड़के का है जो डमी लड़की को गर्लफ्रेंड बनाकर बीच-बजार में बाइक से घुमाता दिख रहा है. सड़क पर जिसने भी इस नजारे को देख उसकी आंखें लड़के की हरकत पर ठहर गईं. इसे देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहा है. (Man with Dummy Girl On Bike)
लड़के ने की चौंकाने वाली हरकत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि गर्लफ्रेंड नहीं मिलने पर लड़का एक डमी लड़की को बाइक पर इस तरह बैठाता है मानो वो उसकी गर्लफ्रेंड हो. उसे लेकर बाइक से निकल जाता है. आस-पास के बाजारों में वो उसे घुमाना शुरू कर देता है. इतना ही नहीं जैसे ही रेड लाइट पर सारी गाड़ियां रुकती है वो लड़का भी अपनी बाइक को रोकता है. पीछे से देखने पर कोई समझ ही नहीं पाया कि ये कोई लड़की नहीं बल्कि पुतला है. पता चलते ही लोग मुस्कुराने लगे. (Man with Dummy Girl On Bike)
इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो-