Dulhan Ka Video: दुल्हे के सामने प्रेमी से मिल लिपटी दुल्हन, आँखे फाड़ कर देखते ही रहा दूल्हा, दोनों को अलग करने लगे घरवाले- देखें वीडियो...
Dulhan Ka Video: The bride hugged her lover in front of the groom, the groom kept watching with tearful eyes, the family members started separating the two- watch the video... Dulhan Ka Video: दुल्हे के सामने प्रेमी से मिल लिपटी दुल्हन, आँखे फाड़ कर देखते ही रहा दूल्हा, दोनों को अलग करने लगे घरवाले- देखें वीडियो...




Dulhan Ka Video:
नया भारत डेस्क : शादियों का सीजन आते ही इन्हीं से जुड़े सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो वायरल होने लगते हैं. कुछ वीडियो वरमाला के दौरान के होते तो कुछ विदाई के समय. ठीक इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि दुल्हन की विदाई से ठीक पहले उसका प्रेमी मौके पर आ जाता है. फिर क्या था वहां ऐसा ड्रामा देखने को मिला कि दूल्हा भी हिल गया.दुल्हन अपने प्रेमी से लिपट जाती है और दूल्हा बस मुंह देखता रह जाता है. बैकग्राउंडर में ‘तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा’ गाना भी बज रहा है.
दूल्हे को छोड़ प्रेमी से लिपट गई दुल्हन
शादी से जुड़े इस वीडियो को देख मालूम होता है कि विदाई का समय है और दुल्हन घरवालों से मिल रही है. तभी अचानक से उसका प्रेमी वहां पहुंच जाता है. इतना ही ‘तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा’ गाना बजाकर खुद भी इमोशनल हो जाता है और दुल्हन को भी कर देता है.
यहां देखिए इस वीडियो को:-