LIC Whatsapp Service: LIC ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! LIC ग्राहकों के लिए शुरू किया WhatsApp सर्विस, जानिए कैसे उठाएं फायदा....
LIC Whatsapp Service: LIC gave good news to customers! WhatsApp service started for LIC customers, know how to take advantage.... LIC Whatsapp Service: LIC ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! LIC ग्राहकों के लिए शुरू किया WhatsApp सर्विस, जानिए कैसे उठाएं फायदा....




LIC New Service for Policy Holders :
नया भारत डेस्क : भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने रजिस्टर्ड एलआईसी पॉलिसीधारकों के लिए चुनिंदा इंटरैक्टिव व्हाट्सएप सेवाएं शुरू की हैं। हाल के दिनों में अधिकतर बड़े बैंक, सरकारी इंस्टिट्यूट और लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का वॉट्सऐप पर अपनी सर्विस प्रोवाइड कराने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसी क्रम में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने अपनी तरह का पहला वॉट्सऐप सर्विस अपने पॉलिसीहोल्डर्स के लिए लॉन्च किया है। ऐसे पॉलिसीहोल्डर्स जिन्होंने एलआईसी ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी पॉलिसी को रजिस्टर्ड कर लिया है वे वॉट्सऐप के इस सर्विस का लाभ उठा सकेंगे। (LIC New Service for Policy Holders)
ऐसे पॉलिसीहोल्डर्स एलआईसी के ऑफिशियल वॉट्सऐप चैट्बॉक्स के माध्यम से प्रीमियम डिटेल्स, ULIP प्लान का स्टेटमेंट और बहुत कुछ घर बैठे जान सकेंगे। एलआईसी की ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार जिन पॉलिसीहोल्डर्स ने पॉलिसी को ऑनलाइन रजिस्टर्ड नहीं किया है वे वॉट्सऐप की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले पॉलिसी को ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर लें। आइए जानते हैं एलआईसी की वॉट्सऐप सर्विस का कैसे उठाएं लाभ और कैसे अपनी पॉलिसी को करें ऑनलाइन रजिस्टर। LIC New Service for Policy Holders
LIC की वॉट्सऐप सर्विस का यूज ऐसे करें
1. सबसे पहले LIC के ऑफिशियल वॉट्सऐप नंबर 8976862090 को मोबाइल में सेव करें।
2. इसके बाद LIC of India WhatsApp चैट बॉक्स को ओपन करें और ‘Hi’ लिख कर भेजें।
3. इसके बाद LIC चैट बॉक्स आपको चूज करने के लिए 11 विकल्प भेजेगा।
4. इसमें से आप किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं जैसे:– प्रीमियम डेट के लिए 1, बोनस इंफॉर्मेशन के लिए 2
5. ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद एलआईसी चैट बॉक्स में आपसे रिक्वायर्ड डिटेल को शेयर करेगा। LIC New Service for Policy Holders
अपनी पॉलिसी को ऑनलाइन पोर्टल पर ऐसे करें रजिस्टर
1. सबसे पहले आप www.licindia.in. पर विजिट करें।
2. अब आप “Customer Portal” पर क्लिक करके ओपेन करें।
3. अगर आप न्यू यूजर हैं तो “New user” पर क्लिक करके रिक्वायर्ड डिटेल एंटर करें।
4. अब आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड सिलेक्ट करके डिटेल्स सबमिट करें।
5. इसके बाद आप अपनी User ID का यूज करते हुए ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करें।
6. अब आप “Basic Services”. के अंदर “Add Policy” पर क्लिक करें।
7. लास्ट में आप रिक्वायर्ड डीटेल्स को फिल करें और अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें। LIC New Service for Policy Holders