Stunt Viral News: पति संग केबल पर लाइव परफॉर्म कर रही थी एक्रोबैट महिला, एक गलती हुई और महिला की हो गई मौत, नज़ारा देख दहल जायेगा दिल- यहाँ देखे वीडियो...

Stunt Viral News: Acrobat woman was performing live on cable with her husband, a mistake happened and the woman died, heart will be shocked to see the sight – watch the video here… Stunt Viral News: पति संग केबल पर लाइव परफॉर्म कर रही थी एक्रोबैट महिला, एक गलती हुई और महिला की हो गई मौत, नज़ारा देख दहल जायेगा दिल- यहाँ देखे वीडियो...

Stunt Viral News: पति संग केबल पर लाइव परफॉर्म कर रही थी एक्रोबैट महिला, एक गलती हुई और महिला की हो गई मौत, नज़ारा देख दहल जायेगा दिल- यहाँ देखे वीडियो...
Stunt Viral News: पति संग केबल पर लाइव परफॉर्म कर रही थी एक्रोबैट महिला, एक गलती हुई और महिला की हो गई मौत, नज़ारा देख दहल जायेगा दिल- यहाँ देखे वीडियो...

Stunt Viral News :

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर कई ऐसे नज़ारे देखने को मिलते है, जिसे देख हर कोई सहम जाता है. अभी एक वीडियो सामने आया है, वीडियो है चीन का, जहां शो के दौरान जिम्नास्टिक करते समय एक चीनी एक्रोबैट (कलाबाज) की मौत हो गई. वीडियो दिखाता है कि महिला एक्रोबैट अपने साथी के साथ 30 फीट की ऊंचाई पर जिम्नास्टिक का लाइव परफॉर्मेंस कर रही थी, तभी उसका हाथ छूट गया और वो ऊंचाई से गिर गई. बताया जा रहा है कि उसकी मौत हो गई है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अब यह वीडियो वायरल होने लगा है. (Stunt Viral News)

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला एक्रोबैट की उम्र 37 साल की थी और उसका नाम सन मौमौ था. महिला का जिम्नास्टिक पार्टनर उसका पति भी था. दोनों चीन के सेंट्रल अनहुई प्रांत के होउगाओ में लाइव परफॉर्मेंस कर रहे थे और इसी दौरान ये हादसा हो गया. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों केबल के सहारे 30 फीट की ऊंचाई पर कलाबाजियां कर रहे थे. इसी दौरान थोड़ा बैलेंस बिगड़ गया और साथी से महिला का हाथ छूट गया. ऊंचाई से गिरकर महिला की मौत हो गई. (Stunt Viral News)