Elderly Woman Viral News : टूटी खुर्सी के सहारे और बिना चप्पल के कई किलोमीटर दूर बैंक जाने को मजबूर हुई बुजुर्ग महिला, नज़ारा देख अन्दर तक सहम गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...

Elderly Woman Viral News: With the help of a broken chair and without slippers, an elderly woman was forced to go to the bank several kilometers away, people were horrified to see the scene – watch the video here… Elderly Woman Viral News : टूटी खुर्सी के सहारे और बिना चप्पल के कई किलोमीटर दूर बैंक जाने को मजबूर हुई बुजुर्ग महिला, नज़ारा देख अन्दर तक सहम गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...

Elderly Woman Viral News : टूटी खुर्सी के सहारे और बिना चप्पल के कई किलोमीटर दूर बैंक जाने को मजबूर हुई बुजुर्ग महिला, नज़ारा देख अन्दर तक सहम गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...
Elderly Woman Viral News : टूटी खुर्सी के सहारे और बिना चप्पल के कई किलोमीटर दूर बैंक जाने को मजबूर हुई बुजुर्ग महिला, नज़ारा देख अन्दर तक सहम गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...

Elderly Woman Viral News :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कई ऐसे दृश्य देखने को मिलते है, जिसे देख कोई भी सहम जाता है, या फिर सोंचने को मजबूर हो जाता है. अभी एक वीडियो तेजी से वायरल ही रहा है, जिसमे एक बुजुर्ग महिला को अपनी पेंशन लेने के लिए कई किलोमीटर तक नंगे पांव चलना पड़ा. महिला को चल पाने में काफी परेशानी होती है लिहाजा वो टूटी हुई कुर्सी के सहारे कई किलोमीटर तक चली और बैंक पहुंची. बुजुर्ग महिला की पहिचान सूर्या हरिजन के रूप में हुई है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि बुजुर्ग महिला चिलचिलाती हुई धूप में कैसे टूटी हुई कुर्सी के सहारे एक-एक कदम बढ़ा रही है. (Elderly Woman Viral News)

टूटी कुर्सी के सहारे कई किलोमीटर चली बुजुर्ग

न्यूज एजेंसी एएनआई ने बुजुर्ग महिला सूर्या हरिजन के इस वीडियो को शेयर किया है. बताया जा रहा है कि ये दृश्य ओडिशा के नबरंगपुर जिले के झरीगांव ब्लॉक के बनुआगुड़ा गांव का है. एएनआई ने वीडियो ट्वीट के साथ यह भी बताया है कि बुजुर्ग महिला को पेंशन निकलवाने के लिए एसबीआई झारीगांव शाखा पहुंचना था. (Elderly Woman Viral News)