PM Modi : बड़ी खबर ! पोर्टल पर अपशब्द टिप्पणी व धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, जानिए क्या कहा था युवा ने मोदी जी को...

PM Modi: Big news! Youth arrested for making abusive remarks and threats on the portal, know what the youth had said to Modi ji... PM Modi : बड़ी खबर ! पोर्टल पर अपशब्द टिप्पणी व धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, जानिए क्या कहा था युवा ने मोदी जी को...

PM Modi : बड़ी खबर ! पोर्टल पर अपशब्द टिप्पणी व धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, जानिए क्या कहा था युवा ने मोदी जी को...
PM Modi : बड़ी खबर ! पोर्टल पर अपशब्द टिप्पणी व धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, जानिए क्या कहा था युवा ने मोदी जी को...


PM Modi received Threat :
 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोर्टल पर अपशब्द व धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार किया है. एसपी हृदयकांत के निर्देश पर पटोरी एवं मोहनपुर ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए युवक की पहचान मोहनपुर ओपी क्षेत्र के चपरा ग्राम निवासी रुदल राय के रूप में की गई है. उक्त युवक को पुलिस ने पुलिस ने साइबर सेल की मदद से शनिवार देर रात मोबाइल टावर के लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया है. 
(PM Modi received Threa)

गार्ड का काम करता है आरोपी :

मिली जानकारी आरोपी युवक रुदल राय पटोरी में एसबीआई के एक एटीएम में प्राइवेट गार्ड के रूप में काम करता है. मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर शनिवार देर रात को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस युवक को पटोरी थाना ले गई. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही जिला मुख्यालय से पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने आकर भी आरोपी रूदल से पूछताछ की है. (PM Modi received Threa)

मामले की हो रही जांच :

इस मामले के संदर्भ में एसपी हृदयकांत ने बताया कि अभी इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही इसके बारे में आगे जानकारी दी जा सकती है.

जानकारी देने से बच रही पुलिस :

पटोरी के डीएसपी ओमप्रकाश अरुण एवं थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने युवक के गिरफ्तार हुए जाने की पुष्टि तो की है परंतु पूरे मामले को हाईप्रोफाइल बताया जा रहा है और किसी भी तरह की जानकारी मुहैया कराने से परहेज किया जा रहा है. (PM Modi received Threa)